चालु इंजिन में डीजल भरने से लगी आग, झुलसने से किसान की मौत

भीलवाड़ा, राजस्थान में भीलवाडा जिले के जहाजपुर थाना क्षेत्र में खेत पर चालू इंजिन में डीजल भरने के दौरान आग लगने से किसान की झुलसने से मौत हो गई।

थानाधिकारी भागचंद ने बताया कि जहाजपुर निवासी कैलाशचंद्र माली (55) बुधवार दोपहर खेत पर इंजिन चालू करने गया। जहां कैलाशचंद्र ने चालू इंजिन में डीजल भरा, तभी इंजिन में आग लग गई। डीजल कैलाशचंद्र पर जा गिरा और आग पकड़ ली, जिससे वह झुलस गया।

गंभीर रूप से झुलसे कैलाशचंद्र को उपचार के लिए जहाजपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से उसे उदयपुर रैफर कर दिया गया। वहां कनक अस्पताल में उसका उपचार किया जा रहा था। उपचार के दौरान कैलाशचंद्र ने दम तोड़ दिया। शव को परिजन जहाजपुर ले आये, जहां उसका गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया।

Related Articles

Back to top button