Breaking News

सोने-चाँदी में लौटी तेजी, पहुंचे इस रेट पर

नयी दिल्ली ,  विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में रही मजबूती से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना गुरुवार को 335 रुपये चढ़कर करीब डेढ़ सप्ताह के उच्चतम स्तर 42,115 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया।

लगातार दो दिन की गिरावट के बाद सोने में तेजी लौटी है। चाँदी भी 365 रुपये की बढ़त के साथ 47,375 रुपये प्रति किलोग्राम पहुँच गयी। लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसारए सोना हाजिर आज 0.50 प्रतिशत चमककर 1,573.53 डॉलर प्रति औंस पर रहा। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 5.20 डॉलर की मजबूती में 1,576.80 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि नोवल कोरोना वायरस के नये मामलों में दो दिन कमी आने के बाद बुधवार को इसमें एक बार फिर तेजी देखी गयी। इससे निवेशकों ने सुरक्षित निवेश मानी जाने वाली पीली धातु का रुख किया जिससे इसके भाव बढ़ गये। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चाँदी हाजिर भी 0.90 डॉलर चमककर 17.63 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गयी।