लखनऊ, मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या में , होली से पहले स्वच्छता के रंग चलना शुरू हो गया है।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से लोक कलाकारों ने साफ सफाई पर ध्यान दिलाने के लिए, नाटकीय दृश्य प्रस्तुत कर,आम जनता को जागरूक करने की सफल कोशिश की जा रही है। कार्यक्रम में कूड़े के निस्तारण की ओर ध्यान आकर्षित किया गया । लोग घरों में कूड़ा अलग- अलग डस्टबिन में न रखकर बाहर फेंक देतें हैं। जो कि गलत आदत है। लोगों के स्वच्छता को लेकर व्यवहार परिवर्तन पर जोर दिया गया।
इस कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों ,कर्मचारियों, और अधिकारियों का सहयोग पूरी तरह से देखने को मिला। सैकड़ों की तादाद में मौजूद जनता ने सरकार के “स्वच्छ भारत मिशन” को समझने का प्रयास किया और यह दृढ़ निश्चय भी लिया,कूड़ा इधर उधर नहीं बल्कि कूड़े को सही स्थान पर निस्तारित करेंगे ।