राजगीर , जनता दल यूनाईटेड की आज से शुरू हुई दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषद् की बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अगले लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार का विकल्प देने के लिए तीसरा मोर्चा बनाने और उसके नेतृत्व के लिए अधिकृत कर दिया गया।
बैठक की शुरुआत श्री कुमार की तोजपोशी से हुई। उन्हें लगातार दूसरी बार जदयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है। पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव के कार्यकाल पूरा होने से पहले ही पद छोड़ने के कारण श्री कुमार का पहला कार्यकाल कुछ महीनों का ही रहा था।
जदयू के राष्ट्रीय महासचिव केण् सीण् त्यागी ने यहां बैठक के पहले सत्र की समाप्ति के बाद संवाददाताओं से कहा कि पार्टी ने श्री कुमार को अगले लोकसभा चुनाव में देश को नरेंद्र मोदी सरकार का विकल्प देने के लिए तीसरा माेर्चा बनाने और उसका नेतृत्व करने का अधिकार दे दिया है।
श्री त्यागी ने कहाए ष्केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार लोकसभा चुनाव के दौरान किये वादों को पूरा करने में विफल रही है और जनता एक ऐसे विकल्प की तलाश कर रही है जो देश की आवाम के लिए ईमानदारी और तत्परता से काम कर सके। धर्मनिरपेक्ष पार्टियों के सहयोग से बनने वाला यह मोर्चा केंद्र में भारतीय जनता पार्टी ;भाजपाद्ध नीत राजग सरकार की नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद करेगा।