Breaking News

स्वच्छता बनाए रखने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर ना थूकें-  मुरादाबाद नगर निगम

लखनऊ, स्वच्छ नगर बनाए रखने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर ना थूकें। यह अपील  आज लोक कला के माध्यम से की गई।

स्वच्छ भारत मिशन, नगरीय के द्वारा आयोजित  “गंदगी से आजादी” अभियान के तहत शहर  के वार्ड गुलाब बरी नंबर 36 में लोक कलाकारों के द्वारा पेश किये गये स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम में सार्वजनिक स्थानों पर इधर उधर कहीं भी थूकने वालों को सचेत किया गया और अभियान के माध्यम से नागरिकों को स्वच्छता बनाए रखने के लिए सड़क या डिवाइडर पर ना थूकने की अपील की गई। साथ ही यह बी बताया गया कि शहर में पान, गुटखा खाकर सड़कों पर अगर थूका या ऐसा करते पाये जाने पर तुरंत चालान कट सकता है।

गंदगी से आजादी अभियान के तहत बताया गया कि सार्वजनिक स्थानों पर न तो गंदगी फैलायें ना ही थूकें, नहीं तो जुर्माना देना पड़ेगा। उत्तर प्रदेश ठोस अपशिष्ट (प्रबंधन संचालन एवं स्वच्छता) नियमावली 2021 के अन्तर्गत सार्वजनिक स्थानों पर थूकने, पेशाब करने, मल त्यागने समेत अन्य गंदगी करने पर जुर्माने का भी प्रावधान है। ऐसा करते पाये जाने पर मौके पर ही चालान भी काटा जायेगा।