Breaking News

पाक में योग शिविर लगाना चाहते हैं रामदेव

Renowned yoga guru Baba Ramdev performs Yoga exercises before going on a hunger strike with his followers in New Delhi, India, Saturday, June 4, 2011. Ramdev along with tens of thousands of his followers started an indefinite hunger strike in the Indian capital to protest against corruption and what he says is the Indian government's inaction in bringing back black money stashed abroad. (AP Photo)

नई दिल्ली, उड़ी हमले और उसके बाद भारत की ओर से की गई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से भारत और पाकिस्तान के संबंधों में तनाव चरम स्तर पर है। ऐसे में भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगा दिया गया है। इस बीच योग गुरू बाबा रामदेव ने कहा है कि वे पाकिस्तान में योग कैंप लगाना चाहते हैं। दरअसल, इसके जरिये बाबा रामदेव पाकिस्तान की जनता के दिल में मानवता पैदा करना चाहते हैं। वे चाहते हैं कि लोग पैसा कमाकर सिर्फ बिरयानी खाने तक ही नहीं सोचें। रामदेव ने कहा कि उन्हें मौका मिला तो वो पाकिस्तान जाकर योग जरूर सिखाएंगे।

रामदेव ने कहा कि कलाकार आतंकवादी नहीं होते हैं लेकिन क्या उनमें जरा सी मानवता भी नहीं है? उन्हें भारत में आकर फिल्म में काम करके पैसा कमाने और फिर बिरयानी खाने से मतलब है। उन लोगों ने उड़ी अटैक और दूसरी आतंकवादी घटनाओं की भनदा क्यों नहीं की? रामदेव ने कहा कि उन्होंने मोदी को ट्वीट कर कहा है कि उन्हें बुद्ध और युद्ध को साथ लेकर चलाना चाहिए। क्रांति के बिना शांति की स्थापना नहीं होती है। सर्जिकल स्ट्राइक पर रामदेव ने कहा कि बुराई का अंत करना हिंसा नहीं होती। मुझे लगता है कि दाउद इब्राहिम मसूद अजहर और हाफिज सईद जैसे लोगों का भी अंत मोदी करेंगे। बता दें कि पतंजलि एक दशक से कम समय में 5000 करोड़ रुपए की कंपनी बन गई है। योग गुरु ने पाकिस्तान में भी पतंजलि की यूनिट लगाने की इच्छा जाहिर की और कहा कि वह पाकिस्तानी कलाकारों की तरह नहीं करेंगे और वहां से होने वाली कमाई को पाकिस्तानी के ही लोगों पर खर्च करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *