कलाबुर्गी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ‘जहरीला सांप’ कहने को लेकर हुए राजनीतिक विवाद के कुछ ही दिनों बाद उनके पुत्र एवं पूर्व मंत्री प्रियांक खड़गे ने सोमवार को प्रधानमंत्री को ‘नालायक’ कहकर एक नया विवाद खड़ा कर दिया।
प्रियांक ने यहां श्री मोदी पर हमला बोलते हुए संवाददताओं से कहा, “ जब आप (श्री मोदी) कलाबुर्गी आए, तो आपने बंजारा समुदाय से क्या कहा? डरिये मत। बंजारा समाज का एक बेटा दिल्ली में (समुदाय की समस्याओं के समाधान के लिए) बैठा है। जब ऐसा नालायक बेटा बैठा है, तो बंजारा समाज की समस्याओं का कैसे समाधान होगा? अगर आप अन्य पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षण के खिलाफ काम करते हैं, तो आप उनकी समस्याओं का समाधान कैसे करेंगे। ”
श्री खड़गे ने कहा कि भाजपा सरकार ने बंजारा समुदाय के साथ अन्याय किया है और इसलिए शिकारीपुरा में बी एस येदियुरप्पा के आवास पर पथराव किया गया और कलबुर्गी और जेवारगी में ‘समुदाय के सदस्यों’ द्वारा बंद का आह्वान किया गया।
गाैरतलब है कि शिकारीपुरा पुलिस ने येदियुरप्पा के घर में तोड़फोड़ करने के आरोप में एक कांग्रेस नेता सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया था और अन्य 22 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। शिकारीपुरा कांग्रेस महासचिव राघवेन्द्र नाइक, पुनीत नाइक और प्रेमकुमार नाइक को सहायक रिजर्व उपनिरीक्षक के शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।
कांग्रेस नेता और बंजारा समुदाय के प्रमुख नेता के शिवमूर्ति ने 18 अप्रैल को कहा था कि उनका समुदाय देश की सबसे पुरानी पार्टी से खुश नहीं है। उन्होंने कहा था कि समुदाय के सदस्य आपस में उस पार्टी को वोट देने के लिए बात कर रहे हैं, जिसने उनके नेताओं को आगामी विधानसभा चुनाव में अधिक टिकट दिए।
भाजपा ने राज्य में आगामी 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की तीन की तुलना में बंजारा समुदाय के 13 उम्मीदवारों को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है। शिवमूर्ति चार बार कांग्रेस विधायक और कांग्रेस सरकार में मंत्री रह चुके हैं। उन्हें इस बार कांग्रेस ने टिकट नहीं दिया।
कर्नाटक की राजनीति में बंजारा समुदाय आंकड़ों के हिसाब से मजबूत कड़ी है और राज्य विधानसभा की कुल 224 में से 30 से अधिक विधानसभा सीटों पर इसकी अच्छा खासी पकड़ है।