Breaking News

पाम ऑयल मिशन की शुरुआत अगस्त में

नयी दिल्ली, देश में पाम ऑयल की उपलब्धता बढ़ाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्तर पर अगस्त में इसके पौधे लगाने के लिए मिशन पाम ऑयल शुरू किया जायेगा ।

इसके लिए 2025..26 तक 11.20 लाख टन पाम ऑयल के उत्पादन के लिए 10 लाख हेक्टेयर में इसके पौधे लगाए जाएंगे । इस मिशन के तहत राज्य सरकार पाम ऑयल प्रोसेसिंग कंपनियों के साथ मिलकर 25 जुलाई से यह अभियान शुरू किया गया है। पतंजलि , गोदरेज और 3 एफ कंपनियों ने किसानों के साथ मिलकर पाम के पौधे लगाने शुरु किए हैं। यह अभियान 12 अगस्त तक चलेगा ।

आंध्र प्रदेश, तेलांगना ,तमिलनाडु , ओडिशा , कर्नाटक, गोवा, असम , त्रिपुरा , नागालैंड ,मिजोरम और अरूणांचल प्रदेश में यह अभियान शुरू किया गया है। पूर्वोत्तर क्षेत्र में 27 जुलाई से यह शुरू किया गया है जो 12 अगस्त तक चलेगा ।