Breaking News

तेजी पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स निफ्टी गिरावट में

मुंबई, वैश्विक स्तर से मिले कमजोर संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर अधिकांश समूहों में हुयी बिकवाली के कारण पिछले सत्र से जारी तेजी पर आज ब्रेक लग गया और शेयर बाजार गिरावट में बंद हुआ।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 106.98 अंक उतरकर 65846.50 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 26.45 अंक गिरकर 19570.85 अंक पर रहा। इस दौरान हालांकि छोटी और मझौली कंपनियों में बढ़त दर्ज की गयी। बीएसई का मिडकैप 0.15 प्रतिशत बढ़कर 30377.50 अंक पर और स्मॉलकैप 0.25 प्रतिशत चढ़कर 35064.53 अंक पर रहा।

बीएसई में कुल 3755 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1852 बढ़त में और 1757 गिरावट में रही जबकि 146 में कोई बदलाव नहीं हुआ।

बीएसई में शामिल अधिकांश समूहों में गिरावट दर्ज की गयी जिसमें धातु 0.94 प्रतिशत, टेलीक्युनिकशंस 0.92 प्रतिशत, यूटिलिटीज 0.60 प्रतिशत, एनर्जी 0.32 प्रतिशत, एफएमसीजी 0.29 प्रतिशत और ऑटो 0.28 प्रतिशत शामिल है। बढ़त में रहने वालों में वित्तीय सेवायें 0.44 प्रतिशत, बैंकिंग 0.33 प्रतिशत, सीडी 0.71 प्रतिशत और इंडस्ट्रीयल 0.20 प्रतिशत शामिल है।

वैश्विक पर जापान के निक्केई में 0.38 प्रतिशत की बढ़त को छोड़कर अधिकांश प्रमुख सूचकांक लाल निशान में रहा जिसमें ब्रिटेन का एफटीएसई 0.51 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 0.95 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 1.81 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.25 प्रतिशत शामिल है।