लखनऊ, दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की।
मुख्यमंत्री आवास पहुंचने पर प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता रजनीकांत का मुख्यमंत्री योगी ने स्वागत किया और रजनीकांत ने मुख्यमंत्री योगी के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया।
दरअसल रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ हाल ही में रिलीज हुई है। उसी के प्रमोशन के लिए वह उत्तर प्रदेश की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं। जानकारी के अनुसार रजनीकांत और मुख्यमंत्री योगी एक साथ फिल्म जेलर को देखने वाले हैं।