लखनऊ, पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) कानून एवं व्यवस्था प्रशांत कुमार को निवर्तमान पुलिस प्रमुख विजय कुमार के स्थान पर उत्तर प्रदेश का कार्यवाहक डीजीपी नियुक्त किया गया है।
श्री विजय कुमार बुधवार को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद द्वारा जारी आदेश के अनुसार, प्रशांत कुमार नयी जिम्मेदारी के साथ आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) और पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था का प्रभार भी संभालते रहेंगे।
वर्ष 1990 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी प्रशांत कुमार पूर्णकालिक डीजीपी की नियुक्ति तक बने रहेंगे।
नयी जिम्मेदारी मिलने के साथ श्री कुमार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने श्री कुमार को नये दायित्व की शुभकामनायें दी।