मुंबई, फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती शुरू करने की अवधि का निर्धारण करने में अहम स्थान रखने वाले अमेरिका के महंगाई आंकड़ों के जारी होने से पहले विश्व बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर एचडीएफसी बैंक, मारुति, रिलायंस और महिंद्रा जैसी दिग्गज कंपनियों में हुई लिवाली की बदौलत आज शेयर बाजार पिछले दिवस की भारी गिरावट से उबर गया।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 165.32 अंक की तेजी लेकर 73,667.96 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 3.05 अंक की मामूली बढ़त के साथ 22,335.70 अंक पर रहा। हालांकि दिग्गज कंपनियों के विपरीत मझौली और छोटी कंपनियों में हुई भारी बिकवाली से शेयर बाजार पर दबाव रहा। बीएसई का मिडकैप 1.31 प्रतिशत लुढ़ककर 39,237.90 अंक और स्मॉलकैप 2.11 प्रतिशत का गोता लगाकर 42,831.29 अंक रह गया।
इस दौरान बीएसई में कुल 3967 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 3224 में गिरावट जबकि 669 में तेजी रही वहीं 74 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 37 कंपनियों में बिकवाली जबकि शेष 13 में लिवाली हुई।
बीएसई में आईटी और टेक समूह की 0.61 प्रतिशत तक की बढ़त को छोड़कर अन्य 18 समूहों पर बिकवाली का दबाव रहा। इससे कमोडिटीज 1.73, एफएमसीजी 1.05, हेल्थकेयर 1.16, इंडस्ट्रियल्स 1.74, यूटिलिटीज 1.59, कैपिटल गुड्स 1.32, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.95, धातु 1.34, पावर 1.42, रियल्टी 3.53 और सर्विसेज़ समूह के शेयर 1.70 प्रतिशत कमजोर रहे।
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिलाजुला रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीसीए 0.98, जर्मनी का डैक्स 0.28 और हांगकांग का हैंगसेंग 3.05 प्रतिशत मजबूत रहा। वहीं, जापान का निक्केई 0.06 और चीन का शंघाई कम्पोजिट 0.41 प्रतिशत फिसल गया।