Breaking News

कांग्रेस एग्जिट पोल को लेकर टीवी डिबेट्स में नहीं लेगी भाग

रायपुर, कांग्रेस ने एग्जिट पोल को लेकर होने वाली टीवी डिबेट्स में शामिल नहीं होने का निर्णय लिया है।

पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा है कि कांग्रेस टीआरपी के खेल का हिस्सा नहीं बनना चाहती। उन्होंने आगे कहा कि मतदान के परिणाम मशीनों में बंद हो चुके हैं। चार जून को परिणाम सबके सामने होंगे। इसके बाद कांग्रेस पार्टी टीवी डिबेट्स में शामिल होगी।

वहीं इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस का कोई भी प्रवक्ता एग्जिट पोल की डिबेट में शामिल नहीं होगा। पार्टी का कहना है कि ऐसा निर्णय राष्ट्रीय स्तर पर लिया गया है, इसलिए हम भी यहां इसका पालन कर रहे हैं। फिलहाल पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के बाद कई प्रदेशों में कांग्रेस ऐसा कदम उठा रही है।

इसी निर्णय को आत्मसात करते हुए छत्तीसगढ़ कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने वीडियो जारी कर कहा है कि कांग्रेस ने ये निर्णय लिया है कि मतदान के बाद होने वाले एग्जिट पोल में पार्टी के प्रवक्ता डिबेट में भाग नहीं लेंगे। जब एक बार जनता ने अपना वोट दे दिया तो अब परिणाम आने के बाद सबको पता चल जाएगा। यह निर्देश पार्टी मुख्यालय से प्राप्त हुआ है। इसका परिपालन किया जाएगा।