Breaking News

पिछले 24 घंटों में गाजा पट्टी में इजरायली हमलों में 40 लोगों की मौत

काहिरा,  गाजा पट्टी पर पिछले 24 घंटों में तीन इजरायली हमलों में चालीस लोग मारे गए और 224 अन्य घायल हो गए।

एन्क्लेव के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी। उसने बताया कि पीड़ितों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

मंत्रालय ने टेलीग्राम पर कहा, ‘पिछले 24 घंटों में इजरायली रक्षा बलों ने गाजा पट्टी में परिवारों के तीन नरसंहार किए हैं, जिसमें 40 लोग मारे गये और 224 घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।”

मंत्रालय ने कहा कि गाजा पर इजरायल के युद्ध में मारे गये फिलिस्तीनियों की कुल संख्या बढ़कर 37,834 हो गयी और घायलों की संख्या 86,858 हो गई।

गौरतलब है कि फिलिस्तीनी आंदोलन हमास ने सात अक्टूबर 2023 को इजरायल के खिलाफ बड़े पैमाने पर रॉकेट हमला किया और सीमा का उल्लंघन कर नागरिक पड़ोस और सैन्य ठिकानों दोनों पर हमला किया। हमले के दौरान इजरायल में लगभग 1,200 लोग मारे गये और लगभग 240 अन्य का अपहरण कर लिया गया।