Breaking News

स्वतंत्रता दिवस पर तड़के चार बजे से शुरू होंगी मेट्रो ट्रेन सेवायें

नयी दिल्ली, स्वतंत्रता दिवस पर लोगों की यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिये, दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने सभी टर्मिनल स्टेशनों से अपनी सभी लाइनों पर तड़के करीब चार बजे से अपनी सेवायें शुरू करने की घोषणा की है।

डीएमआरसी की मंगलवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, गुरुवार तड़के चार बजे से सुबह करीब छह बजे तक सभी लाइनों पर 15 मिनट के अंतराल पर मेट्रो ट्रेन सेवायें संचालित होंगी और उसके बाद पूरे दिन नियमित समय सारिणी के अनुसार ही मेट्रो ट्रेन संचालित की जायेंगी।

इसके अलावा, स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने के लिये, रक्षा मंत्रालय की ओर से आमंत्रित किये गये लोगों को मेट्रो स्टेशनों पर ‘निर्धारित निमंत्रण कार्ड’ और वैध सरकारी फोटो पहचान पत्र दिखाने के बाद ही यात्रा करने की अनुमति दी जायेगी।

यह व्यवस्था केवल लाल किला, जामा मस्जिद और चांदनी चौक मेट्रो स्टेशनों पर ही लागू होगी। यही आमंत्रण कार्ड केवल इन तीन स्टेशनों से वापसी यात्रा के लिये भी मान्य होंगे। यात्रियों को इन व्यवस्थाओं के बारे में सूचित करने के लिये ट्रेनों के अंदर नियमित रूप से घोषणायें की जायेंगी।
इस तरह की यात्रा की लागत रक्षा मंत्रालय द्वारा डीएमआरसी को प्रतिपूर्ति की जायेगी।