नयी दिल्ली, आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता ही पार्टी की सबसे बड़ी ताकत है।
अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, “पिछले दो साल में हम सबसे कठिन दौर से गुजरे हैं, लेकिन कहते हैं ना कि भगवान परेशानियां भी अपने सबसे प्रिय भक्तों को ही देता है, उनकी परीक्षा लेता है। भगवान कठिनाइयां भेजकर आपको भविष्य की चुनौतियों के लिए मजबूत करता है। भगवान जब बहुत बड़ी कठिनाइयां भेजता है तो यह उनका संकेत होता है कि भगवान आपसे आने वाले समय में कुछ बड़ा काम करवाना चाह रहा है। हमें कठिनाइयों से घबराना नहीं है बल्कि उनका बहादुरी से मुकाबला करना है।”
उन्होंने कहा कि पूरी पार्टी ने बहुत बहादुरी, साहस और सूझबूझ से अभी तक सारी परेशानियों का सामना किया है। हमें तोड़ने और खरीदने की बहुत कोशिशें की गईं लेकिन हम नहीं टूटे। पार्टी के सभी कार्यकर्ता और ज्यादा मजबूती, जज़्बात से एक परिवार की तरह अडिग रहे हैं।
आप नेता ने कहा कि आज़ादी के 75 साल के बाद इस देश ने पहली बार राजनीति में जनता से जुड़े मुद्दों की बात सुनी है। लोगों ने पहली बार राजनीति में स्कूल, अस्पताल, बिजली, पानी, सड़कें इन जैसे मुद्दों की बात सुनी है। पिछले 75 साल में पहली बार लोगों ने देखा है कि अगर सरकार ईमानदार हो जाए तो क्या कुछ नहीं हो सकता। देश की राजनीति में आम आदमी पार्टी एक ताज़ा हवा का झोंका है।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी देश की अकेली उम्मीद है, इस उम्मीद को कायम रखना है। इसे और आगे बढ़ाना है। जरूरत पड़ने पर देश के लिए तन, मन, धन सब कुछ क़ुर्बान करने की तैयारी करना है।