15 नवम्बर तक दर्ज करा सकते हैं मतदाता सूची में दावे व आपत्तियां

कासगंज, जिला निर्वाचन अधिकारी व जिले के डीएम के. विजयेन्द्र पाण्डियन ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01जनवरी 2017 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य जारी है। अब 15 नवम्बर तक दावे एवं आपत्तियां दर्ज कराई जा सकती हैं। जिन नागरिकों को मतदाता सूची में नाम सम्मिलित कराना हो या किसी नाम में कोई आपत्ति दर्ज करानी हो अथवा किसी नाम या प्रविष्टि को शुद्व कराना हो तो 15 नवम्बर तक अपने बीएलओ को निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन प्रस्तुत कर दें। जिनकी आयु 01 जनवरी 2017 को 18 वर्ष हो, उनका नाम सूची में सम्मिलित कराने के लिये प्रारूप -6, किसी नाम पर आपत्ति दर्ज करानी हो तो प्रारूप-7, किसी प्रविष्टि में संशोधन कराना हो तो प्रारूप -8 भर कर अपने बीएलओ को दे दें।