लखनऊ, उत्तर प्रदेश में नौ सीटें पर हुए उपचुनाव में जहां एक ओर भारतीय जनता पाटी (भाजपा) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सात सीटों पर जीत हासिल की है वहीं समाजवादी पार्टी (सपा) को केवल दो सीटों से ही संतोष करना पड़ा है लेकिन बहुजन समाज पार्टी (बसपा) का तो खाता भी नहीं खुल पाया है।
पिछले विधानसभा चुनाव में इन नौ विधानसभा सीटों मे से पांच पर सपा ने परचम लहराया था और चार भाजपा के पास थी लेकिन अलग अलग कारणों से इन सीटों पर हुए उपचुनाव में इस बार भाजपा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सात सीटों पर भगवा लहराया है जबकि सपा को केवल दो सीटों से ही संतोष करना पड़ा है । इन उपचुनावों में बसपा को जनता ने पूरी तरह से नकार दिया है और उसका खाता ही नहीं खुल पाया है।
अंबेडकरनगर की कटहरी सीट पर भाजपा उम्मीदवार धर्मराज निषाद को एक लाख से अधिक मत हासिल हुए है जबकि उनकी विरोधी सपा उम्मीदवार शोभावती वर्मा को मात्र 69577 मतों से ही संतोष करना पड़ा है।
मुरादाबाद की कुंदरकी सीट पर भाजपा ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए पहली बार जीत हासिल की है यहां से पार्टी उम्मीदवार रामवीर सिंह को 164585 मत हासिल किये तो सपा प्रत्याशी रिजवान अहमद केवल 24355 मत ही हासिल कर पाये। इस मुस्लिम बाहुल्य सीट पर पहली बार भगवा लहराया है।
मीरापुर सीट से भाजपा गठबंधन राजग के घटक दल राष्ट्रीय लोक दल की उम्मीदवार मिथलेश पाल ने बाजी मारी है और सपा उम्मीदवार सुंबुल राणा को लगभग 30 हजार मतों के अंतर से हराया है।
फूलपुर सीट से भाजपा उम्मीदवार दीपक पटेल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी (सपा) प्रत्याशी मुत्जबा सिद्दीकी से 11305 मतों के अंतर से जीत दर्ज किया है। भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल को आखिरी चक्र के मतगणना में 78289 मत मिले जबकि सिद्दीकी को कुल 66984 मतो से संतोष करना पड़ा।
अलीगढ की खैर सीट पर भाजपा उम्मीदवार ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की । भाजपा उम्मीदवार सुरेंद्र दिलेर को एकलाख 181 मत मिले वहीं सपा उम्मीदवार चारू कैन को मात्र 61788 मत ही हासिल कर पायीं।
मझवां सीट पर भाजपा उम्मीवाद शुचिस्मिता मौर्य को 77737 मत हासिल हुए वहीं समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार डॉ़ ज्योतिबिंद को केवल 72815 मत ही हासिल हुए । इस तरह इस सीट पर भी भाजपा ने जीत का परचम लहराया।
गाजियाबाद सीट पर भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा ने समाजवादी पार्टी के सिंहराज जाटव को मात दी है। भाजपा उम्मीदवार को जहां 96946 मत हासिल हुए वहीं श्री जाटव को मात्र 27959 मतों से ही संतोष करना पड़ा।
समाजवादी पार्टी केवल अपने गढ मानी जाने वाली करहल सीट के साथ सीसीमऊ की सीट ही बचा पायी है। करहल सीट से समाजवादी पार्टी के तेजप्रताप यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के अनुजेश यादव को 14704 मतों से हराया। तेजप्रताप यादव को 104207 मत मिले, जबकि अनुजेश यादव को 89503 मत मिले।
सीसीमऊ की सीट पर नसीम सोलंकी ने 69714 मत हासिल किये जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के सुरेश अवस्थी मात्र 61150 मत ही हासिल कर सके । इस सीट से लगातार तीन बार जीत हासिल करने वाले सपा के इरफान सोलंकी को सजा सुनाए जाने के बाद इस सीट पर उप चुनाव हुआ। समाजवादी पार्टी ने इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी को प्रत्याशी बनाया था।