Breaking News

पुलिस मुठभेड़ में डेढ़ लाख का इनामी बदमाश ढेर

मेरठ,  उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले के सरुरपुर क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में डेढ़ लाख रुपये का इनामी बदमाश संजीव उर्फ पकौड़ी मारा गया जबकि उसके तीन साथी भागने में सफल रहे। पुलिस प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

यूपी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को दिया ये बड़ा तोहफा….

बछड़ी देगी गाय से ढाई गुना अधिक दूध, नई तकनीक हुई विकसित…..

उन्होंने बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ में डेढ़ लाख का इनामी संजीव उर्फ पकौड़ी शनिवार रात सरूरपुर स्थित कक्केपुर के जंगल में मुठभेड़ में मारा गया। उन्होंने बताया कि सरूरपुर खुर्द निवासी संजीव ने वर्ष 2012 में गांव में ग्राम प्रधान नीटू की हत्या कर दी थी। उसके बाद नीटू की पत्नी कविता ने अपने देवर परविंदर से शादी कर ली थी। वर्ष 2015 में कविता ग्राम प्रधान बनी थी। उसके दो साल बाद 2017 में संजीव ने परविंदर की भी हत्या कर दी थी। उसके बाद से संजीव ग्राम प्रधान कविता की हत्या की फिराक में था।

बिग बॉस 13 में ये भोजपुरी स्टार बनेंगे पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स

कई शहरों के बाद अब बदलेगा हज हाउस का नाम

उन्होंने बताया कि यह बदमाश शनिवार रात अपने तीन साथियों के साथ ग्राम प्रधान कविता की हत्या करने के इरादे से गांव पहुंचा और कविता पर गोली चला दी। वहां मौजूद कविता के सुरक्षाकर्मियों ने जवाबी फायरिंग की और संजीव अपने साथियों के साथ मोटरसाइकिल पर जंगल की तरफ भाग निकला। सूचना पर सरुरपुर थाना प्रभारी सतीश कुमार ने पुलिस बल के साथ कक्केपुर के जंगल में घेराबंदी कर बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरा देख बदमाश पुलिस पर गोली चलाते हुए भागने लगे। बदमाशों की गोली थाना प्रभारी सतीश की बुलप्रूफ जैक में लगी।

पिज्जा खाने वालो के लिए बुरी खबर,कंपनी ने लिया ये बड़ा फैसला….

यूपी के यूनिवर्सिटी और डिग्री कॉलेजों में बैन हुआ मोबाइल …

इस पर खुद को बचाते हुए पुलिस ने गोली चलाई जो संजीव के सीने में जा लगी और वह मारा गया। इस बीच उसके तीन साथी भागने में सफल रहे। मौके से दो बदूंकए दो तमंचेए एक पिस्टल और बड़ी संख्या में कारतूस बरामद किए गये। प्रवक्ता के अनुसार संजीव उर्फ पकौड़ी पर मेरठ, बागपत और गाजियाबाद में 12 से अधिक हत्या आदि के मामले दर्ज थे। उसकी गिरफ्तारी पर मेरठ पुलिस ने एक लाखए बागपत के छपरौली क्षेत्र में दोहरे हत्याकांड में 25 हजार और गाजियाबाद के भोजपुर में की गई हत्या के मामले में 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस फरार बदमाशों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

यूपी में 30 नवम्बर तक अधिकारियों की छुट्टी बंद

खत्म हो रहीं सरकारी नौकरियां, मंत्री बोले- 400 विभाग होंगे बंद

महात्मा गांधी के ‘हे राम’ और ‘जय श्रीराम’ में क्या फर्क है ?

केन्द्र सरकार के सरकारी कर्मचारियों को मिला ये बड़ा तोहफा….

कुएं से अचानक आने लगी रहस्यमयी आवाज,डर के मारे लोगों ने छोड़ा घर