प्रधानमंत्री मोदी के समक्ष दिव्या मित्तल करेंगी अपने प्रशासनिक अनुभव साझा

देवरिया, उत्तर प्रदेश में देवरिया की जिलाधिकारी दिव्या मित्तल को चौथे राष्ट्रीय मुख्य सचिव सम्मेलन में भाग लेने के लिए चुना गया है । वह उत्तर प्रदेश से एकमात्र जिलाधिकारी हैं जिन्हें इस सम्मेलन के लिए चुना गया है और जहाँ वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष अपने प्रशासनिक अनुभव साझा करेंगी।

यह प्रतिष्ठित सम्मेलन नीति आयोग द्वारा 13 से 15 दिसंबर 2024 के बीच नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी प्रतिभाग करेंगे और उनके समक्ष जिलाधिकारी विकास और प्रशासनिक नवाचार से जुड़े अपने अनुभव साझा करेंगी। उल्लेखनीय है कि इस राष्ट्रीय मंच के लिए पूरे देश से केवल चार डीएम स्तर के अधिकारियों को चुना गया है। यह चयन उनकी प्रशासनिक दक्षता और सेवा समर्पण को दर्शाता है।

गौरतलब है कि चौथा राष्ट्रीय मुख्य सचिव सम्मेलन देश के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों और नीति निर्माताओं के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है। इस दौरान आर्थिक विकास, सतत विकास, डिजिटल परिवर्तन और सामाजिक कल्याण जैसे विषयों पर गहन चर्चा होगी। इस उपलब्धि पर आज जिलाधिकारी ने कहा कि यह उनके लिए अत्यंत गर्व और सम्मान की बात है कि उन्हें इस महत्वपूर्ण मंच पर उत्तर प्रदेश और देवरिया का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला है। यह एक अनूठा अवसर है, जहां वे अपने जमीनी स्तर के अनुभव साझा कर, राष्ट्रीय नीतियों को आकार देने में योगदान दे सकती हैं।

देवरिया जिलाधिकारी अपने प्रभावशाली कार्यों के लिए जानी जाती हैं। महिलाओं के सशक्तिकरण, शिक्षा सुधार, पेयजल सुविधा का विस्तार और स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने जैसे कई क्षेत्रों में उनके प्रयास उल्लेखनीय रहे हैं। उन्होंने प्रशासन में पारदर्शिता और नवाचार को प्राथमिकता दी है।

आईआईटी दिल्ली और आईआईएम बेंगलुरु से अपनी शिक्षा पूरी कर भारतीय प्रशासनिक सेवा में कदम रखने वाली दिव्या मित्तल कई युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं। खासतौर पर छात्राएं और युवा अधिकारी उन्हें अपने मार्गदर्शक के रूप में देखते हैं। बतौर आईएएस अधिकारी अपनी सेवा के दौरान उन्होंने कई अभिनव पहल किये हैं, जिसका लाभ आमजन तक पहुंचा है। वे पूर्व में भी नीति आयोग में असिस्टेंट सेक्रेटरी के रूप में प्रधानमंत्री के समक्ष प्रेजेंटेशन दे चुकी हैं। यह उपलब्धि उनके संकल्प और प्रशासनिक कौशल को दर्शाता है।

Related Articles

Back to top button