रामपुर, पुत्र अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में सीतापुर जेल में निरुद्ध समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान ने अपनी पार्टी के सांसदों से रामपुर का मुद्दा संसद में उठाने की अपील की है।
आज़म खान ने जेल से एक पैगाम जारी किया है। जारी पैगाम रामपुर के जिला अध्यक्ष अजय सागर ने अपने लेटर पैड पर जारी किया है जिसमें कहा गया है कि सपा सांसद रामपुर में हुऐ जुल्म और बर्बादी का मुद्दा संसद में उतनी ही मजबूती से उठाएं जितना कि सम्भल का, क्योंकि रामपुर के सफल तजुर्बे के बाद ही सम्भल पर आक्रमण हुआ है।
उन्होने लिखा है कि रामपुर की बर्बादी पर इण्डिया गठबंधन खामोश तमाशायी बना रहा और मुसलिम लीडरशिप को मिटाने पर काम करता रहा। इण्डिया ब्लाक को अपनी स्थिति स्पष्ट करना होगी अन्यथा मुसलमानों के हालात और भविष्य पर विचार करने के लिये मजबूर होना पडेगा।