मुंबई, वर्ष 2024 में दक्षिण भारतीय फिल्मों का जादू दर्शकों का सर चढ़कर बोला और फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के नये कीर्तिमान स्थापित किये।
वर्ष 2024 फिल्म इंडस्ट्री बॉलीवुड के लिए काफी अच्छा रहा। इस साल कई शानदार फिल्मों ने सिनेमाघरों में दस्तक दी, लेकिन कहीं ना कहीं दक्षिण भारतीय फिल्में बॉलीवुड फिल्मों पर फिर हावी होती दिखीं। कुछ दक्षिण भारतीय फिल्मों ने तो 2024 में बॉक्स ऑफिस पर तहलका ही मचा दिया और सफलता के नये कीर्तिमान स्थापित किये। अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 : द रूल और प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी ने बॉक्स ऑफिस पर रूल किया और सफलता के नये कीर्तिमान स्थापित किये। इसके साथ हीं मैन ऑफ मासेस एनटीआर जूनियर की फिल्म देवरा पार्ट 1, शिवकार्तिकेयन स्टारर फिल्म ‘अमरन’ , धनुष स्टारर रायन भी दर्शकों का दिल जीतने में सफल रही।मलयालम फिल्म ‘मंजुम्मेल बॉयज’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धूम मचाई।
इस वर्ष में जहां कई फिल्मों ने सफलता के झंडे गाड़े, वहीं फ्लॉप फिल्मों की भी कमी नहीं रही। बड़े बजट और बड़े सितारों वाली कई फिल्में एक-एक कर बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम होती गयी, जिसकी सूची काफी लंबी है। इनमें मेरी क्रिसमस, क्रैक,योद्धा, बस्तर द नक्सल स्टोरी, मैदान, बड़े मियां छोटे मियां, दो और दो प्यार, एलएसडी 2 : लव सेक्स और धोखा 2, भैय्याजी, मिस्टर एंड मिसेज माही, सावी, चंदू चैंपियन, इश्क विश्क रिबाउंड, इंडियन 2,सरफिरा, उलझ, औरो में कहां दम था, खेल खेल में, वेदा, युघ्रा, जिगरा, द साबरमती रिपोर्ट, नाम, आई वांट टू टॉक, शामिल हैं। खान तिकड़ी शाहरूख खान, आमिर खान और सलमान खान की फिल्में इस वर्ष रिलीज नहीं हुयी।
वर्ष 2024 की शुरूआत पांच जनवरी को प्रदर्शित अमीषा पटेल की फिल्म तौबा तेरा जलवा से हुयी, हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिर पर अपना जलवा नहीं बिखेर पायी। कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की फिल्म मेरी क्रिसमस हिंदी और तमिल में रिलीज हुयी। श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनीं 12 जनवरी को प्रदर्शित फिल्म मेरी क्रिसमस दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब नहीं हो पायी। 40 करोड़ रुपये के बजट में बनी 12 जनवरी को प्रदर्शित फिल्म हनुमान ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। एक युवा लड़के और उसके भगवान हनुमान से मिले सुपरपावर की कहानी पर आधारित यह फिल्म हर वर्ग के दर्शकों को खूब भाई। इसके विजुअल इफेक्ट्स और पावरफुल नैरेटिव ने दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में बड़ी भूमिका निभाई। प्रशांत वर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म हनुमान ने वर्ल्डवाइड 300 करोड़ से अधिक की कमाई की। रवि जाधव निर्देशित फिल्म मैं अटल हूं , 19 जनवरी को प्रदर्शित हुयी। इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका निभायी है। मैं अटल हूं दर्शकों की कसौटी पर खरी नहीं उतरी।
सिद्धार्थ आनंद निर्देशित फिल्म फाइटर इस वर्ष गणतंत्र दिवस के अवासर पर 25 जनवरी को रिलीज हुयी। ऋतिक रोशन- दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर स्टारर फिल्म फाइटर को दर्शकों का प्यार मिला। फाइटर ने बॉक्स ऑफिस पर 360 करोड़ का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन किया है। 09 फरवरी को प्रदर्शित शाहिद कपूर और कृति सैनन स्टार तेरी बातो में ऐसा उलझा जिया ने वर्ल्डवाईड 139 करोड़ की शानदार कमाई की। 22 फरवरी को प्रदर्शित असल घटनाओं पर आधारित मलयालम फिल्म ‘मंजुम्मेल बॉयज’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धूम मचाई। महज 20 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड करीब 240 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया।चिदंबरम के निर्देशन में बनी ‘मंजुम्मेल बॉयज’ में सोबिन शाहिर, श्रीनाथ भासी और बालू वर्गीज लीड रोल में है।’मंजुम्मेल बॉयज’ की सफलता ने मलयालम फिल्म इंडस्ट्री को नए शिखर पर पहुंचाया है।
यामी गौतम स्टारर फिल्म ‘आर्टिकल 370’ को दर्शकों की तरफ से खूब सराहना मिली है। 23 फरवरी को प्रदर्शित फिल्म ‘आर्टिकल 370’ कश्मीर में आतंकवाद के बढ़ने और इसके खिलाफ सरकार की लड़ाई पर आधारित है। आदित्य सुहास जंभाले के निर्देशन में बनी फिल्म ‘आर्टिकल 370’ बी 62 स्टूडियो और जियो स्टूडियो के तहत लोकेश धर, आदित्य धर और ज्योति देशपांडे द्वारा निर्मित है। आर्टिकल 370 ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है। इसी दिन प्रदर्शित विद्युत जामवाल,नोरा फतेही, अर्जुन रामपाल और एमी जैक्सन स्टार फिल्म क्रैक बॉक्स ऑफिस पर ढ़ेर हो गयी।
आमिर खान प्रोडक्शन के बैनर तले बनीं फिल्म लापता लेडीज का निर्देशन किरण राव ने किया है। एक मार्च को प्रदर्शित इस फिल्म में नितांशी गोयल, प्रतिभा रांता, स्पर्श श्रीवास्तव, छाया कदम और रवि किशन मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म रबीन्द्रनाथ ठाकुर के 1906 के उपन्यास नौकादुबी पर आधारित है।फिल्म ‘लापता लेडीज’ में 2001 के भारत के गांवों की झलक दिखाई गई है, जिसकी कहानी दो दुल्हनों के इर्द-गिर्द घूमती है. उनकी ट्रेन जर्नी के वक्त अदला-बदली हो जाती है. उतार-चढ़ाव से भरी जर्नी तब शुरू होती है, जब उनके पति असली दुल्हन की तलाश शुरू करते हैं।लापता लेडीज महज 4 से 5 करोड़ रुपये के बजट में बनी और 25 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करने में कामयाब रही।
विकास बहल के निर्देशन में बनी फिल्म शैतान ,08 मार्च को रिलीज हुयी। इस फिल्म का निर्माण देवगन फिल्म्स , जियो स्टूडियो और पैनोरमा स्टूडियो ने किया है ।इस फिल्म अजय देवगन , आर. माधवन , ज्योतिका , जानकी बोदीवाला और अनंगद राज मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 2023 की गुजराती फिल्म वश का रूपांतरण है। फिल्म शैतान ने वर्ल्डवाइड 213 करोड़ की शानदार कमाई की। सागर अम्ब्रे और पुष्कर ओझा निर्देशित और धर्मा प्रोडक्शंस निर्मित एक्शन थ्रिलर फिल्म योद्धा ,15 मार्च को रिलीज हुयी।इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा,राशि खन्ना और दिशा पटानी की अहम भूमिका है। फिल्म योद्धा बॉक्स ऑफिस पर अपेक्षित सफलता हासिल नहीं कर पायी। इसी दिन प्रदर्शित अदा शर्मा की ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ को दर्शकों का प्यार नहीं मिला।
कुणाल खेमू द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म मडगांव एक्सप्रेस 22 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुयी। कम बजट में बनीं फिल्म मडगांव एक्सप्रेस को दर्शकों ने बेहद पसंद किया।इसी दिन फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर प्रदर्शित हुयी। यह फिल्म विनायक दामोदर सावरकर के जीवन पर आधारित है।इस फिल्म का निर्देशन, सह-लेखन और सह-निर्माण रणदीप हुड्डा ने किया है। इस फिल्म ने रणदीप ने सावरकर की मुख्य भूमिका निभायी है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औसत सफलता हासिल करनें में कामयाब रही। राजेश कृष्णन के निर्देशन में बनी 29 मार्च प्रदर्शित फिल्म ‘क्रू’ में बॉलीवुड की तीन मशहूर अभिनेत्रियां करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन लीड रोल में नजर आयीं।एकता कपूर निर्मित फिल्म कू ने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड 150 करोड़ की कमाई की।
अजय देवगन स्टारर फिल्म मैदान, ईद के अवसर पर 11 अप्रैल को रिलीज हुयी। इस फिल्म को अमित रविंदरनाथ शर्मा ने लिखा और निर्देशित किया है। फिल्म मैदान को आकाश चावला, अरुणव जॉय सेनगुप्ता, बोनी कपूर और ज़ी स्टूडियो ने निर्मित किया है। फिल्म मैदान में अजय देवगन ने 1952 और 1962 के बीच भारत में एक अग्रणी फुटबॉल कोच रहे सैयद अब्दुल रहीम की भूमिका निभाई है। फिल्म को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली लेकिन बॉक्स ऑफिस पर खराब प्रदर्शन किया। दुनिया भर में मैदान ने 71 करोड़ की कमाई की है। इसी दिन इस वर्ष की बहुप्रतीक्षित फिल्म में शुमार अक्षय कुमार-टाइगर श्राफ, मानुषी छिल्लर, पृथ्वीराज सुकुमारन और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर बड़े मियां छोटे मियां रिलीज हुयी। बासु भगनानी निर्मित और अली अब्बास जफर निर्देशित बड़े मियां छोटे मियां ने बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ दिया।
विद्या बालन और इलियाना डिक्रूज की फिल्म दो और दो प्यार 19 अप्रैल को रिलीज हुयी। यह फिल्म दर्शकों का प्यार पाने में कामयाब नहीं हो पायी।श्रीकांत बोला के जीवन पर आधारित फिल्म श्रीकांत , अक्षय तृतीया के अवसर पर 10 मई को रिलीज हुयी। यह फिल्म दृष्टिबाधित उद्योगपति और बोलंट इंडस्ट्रीज के संस्थापक श्रीकांत बोला के जीवन पर आधारित हैं। इस फिल्म में राजकुमार राव ने श्रीकांत बोला की भूमिका निभायी है। कम बजट में बनीं तुषार हीरानंदानी निर्देशित श्रीकांत ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता हासिल की। 24 मई को प्रदर्शित मनोज वाजपेयी की फिल्म भैय्याजी बॉक्स ऑफिस पर कोई करिश्मा नहीं दिखा सकी।
स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही , 31 मई को रिलीज हुयी।शरण शर्मा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण ज़ी स्टूडियो और धर्मा प्रोडक्शंस ने किया है। इस फिल्म में राजकुमार राव और जान्हवी कपूर मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म क्रिकेट के इर्द-गिर्द केंद्रित है। यह फिल्म भी दर्शकों की कसौटी पर खरी नहीं उतरी। इसी दिन प्रदर्शित फिल्म सावी भी दर्शकों का दिल जीतने में सफल नहीं रही। सावी का निर्देशन अभिनय देव ने किया है और इसका निर्माण मुकेश भट्ट , भूषण कुमार और कृष्ण कुमार ने विशेष फ़िल्म्स और टी-सीरीज़ फ़िल्म्स के बैनर तले किया है। फ़िल्म सावी में अनिल कपूर , दिव्या खोसला और हर्षवर्धन राणे मुख्य भूमिका में हैं।
मैडॉक फिल्मस के बैनर तले बनीं फिल्म मुंज्या में दर्शकों को हॉरर और कॉमेडी का मजेदार मेल देखने को मिला। 30 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 126 करोड़ रुपये की कमाई की। मुंज्या ने दर्शकों को डराने के साथ-साथ हंसाया भी। फिल्म में हॉरर और कॉमेडी का अनोखा मिश्रण पेश किया गया, जिसे दर्शकों ने भरपूर सराहा। फिल्म मुंज्या में शरवरी बाघ और अभय वर्मा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है। दक्षिण भारतीय फिल्म स्टार विजय सेतुपति की एक्शन थ्रिलर ‘महाराजा’ ने बॉक्स ऑफिस पर राज किया निथिलन समीनाथन निर्देशित इस एक्शन थ्रिलर में अनुराग कश्यप की भी अहम भूमिका है। फिल्म महाराजा ने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड 165 करोड़ की कमाई की।
कार्तिक आर्यन की मुख्य भूमिका वाली फिल्म चंदू चैंपियन 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुयी। यह फिल्म मुरलीकांत पेटकर के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने 1972 में भारत को पहला पैरालिंपिक स्वर्ण पदक दिलाया था।चंदू चैंपियन में कार्तिक आर्यन ने मुरलीकांत पेटकर की भूमिका निभाई है। यह फिल्म कबीर खान ने निर्देशित की है।फिल्म चंदू चैंपियन नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट और कबीर खान फिल्म्स ने निर्मित की है। चंदू चैंपियन को समीक्षकों ने बेहद पसंद किया ,हालांकि बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हो पायी। इस वर्ष की सर्वाधिक बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार कल्कि 2898 एडी, 27 जून को रिलीज हुयी।बैजयंती मूविज के बैनर तले नाग अश्विन के निर्देशन में बनी फिल्म कल्कि 2898 एडी में अमिताभ बच्चन, प्रभास, दीपिका पादुकोण, दिशा पाटनी और कमल हसन ने मुख्य भूमिका निभायी। कल्कि 2898 एडी ने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड 1100 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई की है। ‘कल्कि 2898 एडी’ की कहानी कहानी भगवान विष्णु के आधुनिक अवतार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो संसार को बुराइयों से बचाने के लिए अवतरित होने वाला है।
धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनीं करण जौहर निर्मित फिल्म किल 05 जुलाई को रिलीज हुयी।इस फिल्म में धांसू एक्शन है, जिसने लोगों का दिल जीत लिया। यह लक्ष्य लालवानी की पहली फिल्म है और बतौर लीड उन्होंने इस पिक्चर में जबरदस्त काम किया है। टीवी पर हमेशा कॉमेडी करते और लोगों को हंसाते दिखने वाले राघव जुयाल इस फिल्म में विलेन बने हैं और छा गए हैं। सुधा कोंगारा के निर्देशन में बनीं 2डी एंटरटेनमेंट , अबुंदंतिया एंटरटेनमेंट और केप ऑफ गुड फिल्म्स के बैनर तले बनीं फिल्म सरफिरा 12 जुलाई को रिलीज हुयी।इस फिल्म मेंअक्षय कुमार , परेश रावल और राधिका मदान मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म सुधा कोंगारा की तमिल फिल्म सोरारई पोटरु (2020) की रीमेक है।फिल्म सरफिरा एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है जो कम आय वाले लोगों के लिए सस्ती एयरलाइन बनाने का लक्ष्य रखता है, जिसे कई दुश्मन रोकने की कोशिश करते हैं। सरफिरा दर्शकों की कसौटी पर खरी नहीं उतरी। सरफिरा अक्षय कुमार की 150 वीं फिल्म है।
एस.शंकर के निर्देशन में बनीं कमल हसन की मुख्य भूमिका वाली फिल्म इंडियन 2 भी 12 जुलाई को रिलीज हुयी। यह फिल्म कमल हसन की हीं सुपरहिट फिल्म इंडियन की सीक्वल है। इंडियन 2 को बॉक्स ऑफिस पर अपेक्षित सफलता नहीं मिली।आनंद तिवारी निर्देशित कॉमेडी फ़िल्म बैड न्यूज, 19 जुलाई को रिलीज हुयी। धर्मा प्रोडक्शंस और लियो मीडिया कलेक्टिव निर्मित इस फ़िल्म में विक्की कौशल, त्रिप्ति डिमरी और एमी विर्क हैं। यह फिल्म गुड न्यूज़ का सीक्वल है। फिल्म बैड न्यूज ने वर्ल्डवाइड 113 करोड़ से अधिक की कमाई की। दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार धनुष अभिनीत और निर्देशित फिल्म रायन 26 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। धनुष स्टारर इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 154 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई की है। ‘रायन’ धनुष की 50वीं फिल्म है।
जान्हवी कपूर और गुलशन देवैया अभिनीत फिल्म उलझ, 02 अगस्त को रिलीज हुयी। इस फिल्म का निर्देशन सुधांशु सरिया ने किया है। यह फिल्म जंगली पिक्चर्स के तहत विनीत जैन द्वारा निर्मित है। फिल्म उलझ बॉक्स ऑफिस पर ढ़ेर हो गयी। दो अगस्त को हीं नीरज पांडे के निर्देशन में बनी अजय देवगन, तब्बू और जिमी शेरगिल जैसे सितारों से सजी फिल्म औरों में कहां दम था प्रदर्शित हुयी लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दम नहीं दिखा सकी।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर स्त्री 2 को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने कमाई के मामले में कई बड़े रिकॉर्ड तोड़े। अमर कौशिक के निर्देशन में बनीं मैडॉक फिल्मस और जियो स्टूडियोज निर्मित फिल्म स्त्री 2 ने वर्ल्डवाइड 858 करोड़ की कमाई की है। इसी दिन प्रदर्शित निखिल आडवाणी के निर्देशन में बनी जॉन अब्राहम और शरवरी की फिल्म वेदा बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा सकी। इसी दिन अक्षय कुमार की फिल्म खेल खेल भी रिलीज हुयी। मुद्दसर अजीज के निर्देशन में बनी खेल खेल में अक्षय कुमार, एमी विर्क, फरदीन खान ,वाणी कपूर और तापसी पन्नू समेत कई सितारे हैं। हालांकि खेल खेल में बॉक्स ऑफिर पर कोई कमाल नहीं दिखा सकी। इसी दिन प्रदर्शित संजय दत्त की फिल्म डबल इस्मार्ट बॉक्स ऑफिस पर ढ़ेर हो गयी।
हंसल मेहता निर्देशित फिल्म ‘द बकिंघम मर्डर्स’ 13 सितंबर को रिलीज हुयी। इस फिल्म को करीना कपूर खान, शोभा कपूर और एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म में करीना कपूर के अलावा फिल्म में ऐश टंडन, रणवीर बरार और कीथ एलन अहम रोल में नजर आये। फिल्म दर्शकों की कसौटी पर खरी नहीं उतरी।युवसुधा आर्ट्स और एनटीआर आर्ट्स निर्मित और नंदमुरी कल्याण राम प्रस्तुत देवरा पार्ट 1 27 सितंबर को रिलीज हुयी। इस फिल्म में एनटीआर जूनियर के साथ जान्हवी कपूर और सैफ अली खान प्रमुख भूमिकाओं में हैं। मैन ऑफ मासेस जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा-पार्ट 1 ने न केवल भारत में बल्कि दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया।निर्देशक कोराटाला शिवा की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘देवरा-पार्ट 1’ में एनटीआर जूनियर ने पिता-पुत्र की दोहरी भूमिका निभायी है। जान्हवी कपूर ने इस फिल्म से तेलगु सिनेमा में डेब्यू किया है। ‘देवरा-पार्ट 1’ ने वर्ल्डवाइड 422 करोड़ की कमाई की है।
रवि उदयवार के निर्देशन में बनीं फरहान अख्तर और रितेश सिद्धवानी निर्मित फिल्म ‘युध्रा’ 20 सितंबर को रिलीज हुयी।इस फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी, मालविका मोहनन और राघव जुयाल की अहम भूमिका है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा सकी। दक्षिण भारतीय फिल्मों के महानायक रजनीकांत की फिल्म ‘वेट्टैयन’ 10 अक्टूबर को रिलीज हुयी।जे ज्ञानवेल के निर्देशन में बनी फिल्म ‘वेट्टैयन’ में रजनीकांत की मुख्य भूमिका है।इस फिल्म में अमिताभ बच्चन की भी अहम भूमिका है। अमिताभ और रजनीकांत की जोड़ी 33 साल के बाद साथ नजर आयी है।लाइका प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी फिल्म वेट्टैयन में रजनीकांत और अमिताभ बच्चन के अलावा राणा दग्गुबाती, फहद फाजिल समेत अन्य सितारे शामिल हैं। ‘वेट्टेयन ‘ ने वर्ल्डवाइड 253 करोड़ की शानदार कमाई की है।
आलिया भट्ट और वेदांग रैना की फिल्म जिगरा, 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुयी। फिल्म जिगरा का निर्देशन वसन बाला ने किया है। इस फिल्म को वायकॉम 18 स्टूडियोज, धर्मा प्रोडक्शन और एटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस ने मिलकर पेश किया है। इस फिल्म के निर्माता करण जौहर, अपूर्व मेहता, आलिया भट्ट, शाहीन भट्ट और सोमेन मिश्रा हैं।फिल्म जिगरा ने वर्ल्डवाइड ग्रास 57 करो़ड़ की कमाई की।राजकुमार राव और अभिनेत्री तृप्ति डिमरी की फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो भी 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुयी। राज शांडिल्य द्वारा निर्देशित यह कॉमेडी-ड्रामा टी-सीरीज फिल्म्स, बालाजी मोशन पिक्चर्स, वकाउ फिल्म्स और कथावचक फिल्म्स द्वारा निर्मित है। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड ग्रास 60 करो़ड़ की कमाई की।
राजकुमार पेरियासामी के निर्देशन में बनी फिल्म अमरन , 31 अक्टूबर को रिलीज हुयी। इस फिल्म की कहानी की एक सेना अधिकारी मेजर मुकुंद वरदराजन की हृदयस्पर्शी कहानी है, जो अपने देश की रक्षा के लिए आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में शहीद हो जाते हैं। शिव अरूर और राहुल सिंह की किताब इंडियाज मोस्ट फियरलेस में दर्ज वास्तविक जीवन की घटनाओं से प्रेरित, अमरन एक सच्चे नायक को एक भावपूर्ण श्रद्धांजलि है। इस फिल्म में मुकुंद की पत्नी सिंधु रेबेका वर्गीस का किरदार साई पल्लवी ने निभाया है। इसे कमल हासन, आर महेंद्रन, और विवेक कृष्णन ने प्रोड्यूस किया है।राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल और सोनी पिक्चर्स फिल्म इंडिया ने अमरन को मिलकर बनाया है।फिल्म अमरन ने वर्ल्डवाइड 333 करोड़ की कमाई की है।
रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म सिंघम अगेन दीवाली के अवसर पर 01 नवंबर को रिलीज हुयी। यह फिल्म सिंघम फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है। सिंघम अगेन में अजय देवगन, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर,टाइगर श्रॉफ,अक्षय कुमार,रणवीर सिंह, रवि किशन और जैकी श्राफ की अहम भूमिका है। इस फिल्म को फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। सिंघम अगेन ने वर्ल्डवाइड 372 करोड़ से अधिक की कमाई की है।
अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी फिल्म भूल भुलैया 3, भी 01 नवंबर को रिलीज हुयी। यह फिल्म भूल भुलैया फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है।इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी ने मुख्य भूमिका निभायी है। भूषण कुमार, कृष्ण कुमार ने अपने बैनर टी-सीरीज के तले मुराद खेतानी के साथ मिलकर फिल्म भूल भुलैया 3 को प्रोड्यूस किया है। भूल भुलैया 3 ने वर्ल्डवाइड 390 करोड़ की कमाई की है।शिवा के निर्देशन में बनीं फिल्म स्टूडियो ग्रीन की फिल्म ‘कंगुवा’ में सूर्या के साथ बॉबी देओल, दिशा पटानी और प्रकाश राज अहम भूमिकाओं में हैं।‘कंगुआ’ को पांच भाषाओं तमिल, तेलुगु, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम में 14 नवंबर को रिलीज किया गया। कंगुआ बॉक्स ऑफिस कर कमाल नहीं दिखा सकी।
बालाजी मोशन पिक्चर्स, बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड का एक डिविजन और विकिर फिल्म्स प्रोडक्शन द्वारा प्रस्तुत, ‘द साबरमती रिपोर्ट’, 15 नवंबर को रिलीज हुयी।इस फिल्म में विक्रांत मैसी, राशी खन्ना और रिद्धि डोगरा लीड रोल में हैं। यह फिल्म धीरज सरना निर्देशित और शोभा कपूर, एकता आर कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन द्वारा निर्मित है, जिसे ज़ी स्टूडियोज ने 15 नवंबर को रिलीज किया। फिल्म साबरमती रिपोर्ट 27 फरवरी, 2002 को गोधरा स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस में घटित एक त्रासदी की कहानी बताती है, जिसमें 59 लोगों मौत हो गयी।इसकी मजबूत कहानी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने भी सराहा है। द साबरमती रिपोर्ट मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और ओडिशा जैसे राज्यों में टैक्स फ्री घोषित की गयी।
शूजित सरकार निर्देशित और राइजिंग सन फिल्म्स और किनो वर्क्स द्वारा निर्मित फिल्म आई वांट टू टॉक, 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुयी।अभिषेक बच्चन की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म के निर्माता रोनी लाहिरी और शील कुमार हैं।इस फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ दिया। इसी दिन अजय देवगन की फिल्म नाम रिलीज हुयी। यह फिल्म कई वर्षो से अपनी रिलीज का इंतजार देख रही थी। अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी अजय देवगन, समीरा रेड्डी, भूमिका चावला और राहुल देव स्टारर फिल्म नाम को दर्शकों ने सिरे से नकार दिया।
सुकुमार के निर्देशन में बनी पुष्पा 2 : द रूल इसी साल 05 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह फिल्म हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में काफी धांसू कमाई कर रही है।अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने वर्ल्डवाइड करीब 1600 करोड़ रुपये ग्रास कमाई कर ली है। पुष्पा: द राइज के सीक्वल पुष्पा 2: द रूल में अल्लू अर्जुन पुष्पा राज की भूमिका में और रश्मिका मंदाना श्रीवल्ली की भूमिका में वापस आ गयी हैं। इस फिल्म में फहाद फासिल की भी अहम भूमिका है।इस फिल्म का निर्माण माइथ्री मूवी मेकर्स और सुकुमार राइटिंग्स ने किया है और इसका संगीत टी-सीरीज ने दिया है। भारत में यह फिल्म अबतक के सिनेमा जगत के इतिहास में सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्म है। पुष्पा 2 द रूल ने करीब 1090 करोड़ की कमाई कर ली है।
बालीवुड फिल्मकार विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म ‘जीरो से रीस्टार्ट’ 13 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुयी।यह फिल्म ’12वीं फेल’ का प्रीक्वल है। फिल को अपेक्षित सफलता नहीं मिली है।अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म वनवास को ज़ी स्टूडियोज़ ने 20 दिसंबर को रिलीज किया है।इस फिल्म में नाना पाटेकर,उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर भी अहम भूमिकाओं में हैं। इसी दिन प्रदर्शित फिल्म ‘आउटहाउस’ रिलीज हुयी, जिसमें शर्मिला टैगोर और मोहन आगाशे की भूमिका है।बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो वरुण धवन की फिल्म ‘बेबी जॉन’ आज रिलीज हुयी है।वामीका गब्बी और राजपाल यादव जैसे प्रतिष्ठित कलाकार भी फिल्म बेबी जॉन के मुख्य भूमिकाओं में शामिल हैं। यह फिल्म मुराद खेतानी, प्रिया एटली और ज्योति देशपांडे निर्मित और कलीज निर्देशित है।