लखनऊ, पिछले कई दिनों से महाकुंभ को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बीजेपी सरकार पर लगातार हमलावर रहे और उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ साथ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लगातार गेरने की कोशिश की वहीं अब अखिलेश यादव ने एक और मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बड़े तीखे सवाल किए हैं. अखिलेश यादव ने अमेरिका से रिपोर्ट किए गए भारतीयों के दुर्दशा पर लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कुछ सवाल किया है।
सवाल सिर्फ़ ये नहीं है कि अमेरिका ने हालात के मारे भारतीयों को दासों की तरह बेड़ियों में जकड़ा और अमानवीय परिस्थितियों में भारत भेजा…
सवाल ये भी है कि ‘विश्व गुरु होने का दावा करनेवाले मौन क्यों हो गये?
सवाल ये भी है कि हमारा विदेश मंत्रालय क्या कर रहा है?
सवाल ये भी है कि महिलाओं और बच्चों को इन अपमानजनक परिस्थितियों से बचाने के लिए हमारी सरकार ने क्या किया?
सवाल ये भी है कि क्या अपनी अमेरिकी यात्रा में माननीय प्रधानमंत्री जी ये मुद्दा पुरज़ोर तरीके से उठाएंगे या नहीं?
सवाल ये भी है कि देश में ऐसे हालात क्यों पैदा हो रहे हैं कि लोग विदेश जाने पर मजबूर हैं?
सवाल ये भी है कि देश लौटने के बाद ऐसे लोगों के लिए सरकार का रुख़ क्या होगा?
सवाल ये भी है जिन लाखों भारतीयों पर अमेरिका में आँच आ रही है भारत सरकार उनके लिए क्या करेगी?
प्रवासी भारतीय कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!