कानपुर, जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले की जघन्य घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 24 अप्रैल को कानपुर का प्रस्तावित कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को यहां 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं के उदघाटन और शिलान्यास कार्यक्रम में आने वाले थे।
उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे के निरस्त होने की पुष्टि करते हुये कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कल का दौरा निरस्त कर दिया गया है। वह कल नहीं आयेंगे।
श्री महाना पहलगाम हमले में मारे गये कानपुर के शुभम द्विवेदी के घर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे थे। उन्होने
शुभम के परिजनो से मुलाकात की और उन्हे ढांढस बंधाया। विधानसभा अध्यक्ष ने कायराना हमले की भर्त्सना करते हुये कहा कि कश्मीर घाटी में शांति स्थापित करने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के दृढ़ संकल्प से थर्राये राष्ट्र विरोधी तत्वों ने इस कायराना हरकत को अंजाम दिया है।
इस हमले का जवाब जरुर दिया जायेगा और दोषियों को उनके अंजाम तक पहुंचाया जायेगा। पूरा देश पहलगाम की घटना से व्यथित है। शुभम द्विवेदी के परिवार से उनके निजी ताल्लुकात हैं और वह बहुत व्यथित है। पूरे देश को भारतीय सेना,प्रधानमंत्री और गृह मंत्री पर भरोसा है।