पाकिस्तान नहीं पापीस्तान है पड़ोसी देश: ए के शर्मा

गोण्डा, उत्तर-प्रदेश सरकार में नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने शनिवार को गोण्डा के दौरे के दौरान कहा कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान जिस तरह से अपने आतंकवादियों को भेजकर बेगुनाहों की हत्या करवा रहा है। इन पापों के लिए उसे अब पाकिस्तान के बजाय पापीस्तान कहना उचित होगा।

मंत्री ने 179.75 लाख रुपए की लागत से जिले के नगर पंचायत बेलसर के नवनिर्मित कार्यालय भवन तथा 179.75 लाख रुपए की लागत से नगर पंचायत तरबगंज के नवनिर्मित कार्यालय भवन का लोकार्पण और जिले की नगरीय निकायों के विकास कार्यों हेतु 50 करोड रुपए की लागत के 180 कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में आजादी के 75 वर्षों में जो कार्य नहीं हुए थे वह सब कार्य कराए जा रहे है। प्रदेश की सभी 762 नगरीय निकायों में नागरिकों की सुविधाओं के दृष्टिगत करोड़ों रुपए के विकास कार्य कराए जा रहे है। उन्होंने कहा कि सरकार का संकल्प है कि 2047 तक भारत को विकसित देश बनाना है। भारत विकसित देश बने हम सभी इस कार्य में लगे हुए हैं और समाज के अंतिम पायदान पर रह रहे व्यक्ति को भी सभी आवश्यक सुविधाए सुलभ कराई जा रही है। पिछली सरकारों द्वारा जो खाई खोदी गई थी उसे पाटने का कार्य किया जा रहा, भव्य इमारत बनना अभी बाकी है, आने वाले समय में नए भारत के साथ नया उत्तर प्रदेश दिखेगा।

उन्होंने कहा कि देश विरोधी ताकते पाकिस्तान का मनोबल बढ़ा रही है।पूरे विश्व में कटोरा लेकर घूमने वाला पाकिस्तान भारत जैसे विशाल देश को आंख दिखा रहा, जो पाकिस्तान की आबादी का तीन गुना 81 करोड लोगों को मुफ्त राशन खिला रहा। पाकिस्तान अपने आतंकवादियों को भेजकर बेगुनाहों की हत्या करवा रहा है। इन पापों के लिए उसे अब पाकिस्तान के बजाय पापीस्तान कहना उचित होगा। पाकिस्तान जैसे नर पिशाच देश से लड़ने के लिए हम सबको एकजुट रहना होगा।

Related Articles

Back to top button