लखनऊ में 12.5 करोड़ की लागत से 100 पार्कों में खुलेगा ओपन जिम

लखनऊ, राज्यसभा सदस्य डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि लखनऊ हमेशा से सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहरों का शहर रहा है। अब यह स्वास्थ्य और फिटनेस के क्षेत्र में भी पूरे देश के लिए उदाहरण बनेगा। पार्कों में ओपन जिम से आम नागरिकों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का अवसर मिलेगा।

शुक्रवार को लखनऊ के विकास को नई दिशा देते हुए नगर निगम लखनऊ ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड की सीएसआर निधि से संचालित 100 पार्कों में ओपन जिम की सौगात दी है। कुल 12.5 करोड़ रुपये की लागत से संचालित इस परियोजना का शिलान्यास एवं लोकार्पण नगर निगम मुख्यालय के सामने स्थित झंडी पार्क, लालबाग में भव्य समारोह के साथ सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम में शामिल नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा ने कहा कि यह पहल ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ को गति देने का काम करेगी। वहीं उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने नगर निगम लखनऊ और एचएएल का आभार जताते हुए कहा कि यह कार्य जनसामान्य के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा।

इससे पूर्व कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महापौर सुषमा खर्कवाल ने अपने स्वागत संबोधन में कहा कि आज का दिन लखनऊ नगर निगम और लखनऊ के नागरिकों के लिए ऐतिहासिक है। मुझे गर्व है कि हमारे शहर को एक साथ 100 पार्कों में ओपन जिम की सौगात मिली है। यह पहल रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से संभव हो पाई है।

महापौर ने कहा कि ओपन जिम के माध्यम से अब आम नागरिक, खासकर बच्चे, महिलाएं और वरिष्ठ नागरिक, अपने ही मोहल्ले के पार्क में जाकर आधुनिक जिम उपकरणों पर व्यायाम कर सकेंगे। इससे उनकी जीवनशैली में सकारात्मक बदलाव आएगा और फिटनेस को लेकर जागरूकता भी बढ़ेगी। लखनऊ एक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर वाला शहर है। अब हम इसे स्वास्थ्य और फिटनेस की दृष्टि से भी देश का आदर्श शहर बनाएंगे।

Related Articles

Back to top button