अयोध्या में सूर्यकुंड का पौराणिक मेला कल

अयोध्या, उत्तर प्रदेश में राम की नगरी अयोध्या में दर्शन नगर स्थित सूर्यकुंड पर लगने वाले ऐतिहासिक मेले की तैयारियों का शनिवार को विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने निरीक्षण किया।
इस दौरान उनके साथ एसडीएम सदर राम प्रसाद त्रिपाठी और सीओ अयोध्या आशुतोष तिवारी भी मौजूद रहे। मेला 31 अगस्त को आयोजित होगा। निरीक्षण के दौरान भीड़ प्रबंधन, श्रद्धालुओं की सुविधाएं, साफ-सफाई, पेयजल, स्वास्थ्य सेवाएं और वाहन पार्किंग की व्यवस्था सहित अन्य विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।
वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा “ सूर्यकुंड का मेला अयोध्या की आस्था और परंपरा से जुड़ा हुआ है। यहां हर साल हजारों श्रद्धालु दूर-दराज से पहुंचते हैं। हमारी जिम्मेदारी है कि उन्हें सुगम व सुरक्षित वातावरण मिले। प्रशासन और स्थानीय निकाय को मिलकर इस बार की तैयारियों को और बेहतर बनाना होगा। श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, यही हमारी प्राथमिकता है।”
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त पार्किंग स्थल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। भीड़ नियंत्रण के लिए बैरिकेडिंग और सुरक्षा बलों की तैनाती की जाए। साथ ही स्वास्थ्य शिविर और एम्बुलेंस की व्यवस्था भी समय से सुनिश्चित करने को कहा।
निरीक्षण के दौरान विधायक ने स्थानीय लोगों और दुकानदारों से भी बातचीत कर सुझाव लिए। उन्होंने कहा कि प्रशासन जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरे, इसके लिए सभी स्तर पर समन्वय बनाकर कार्य किया जा रहा है। विधायक ने भरोसा दिलाया कि इस बार का सूर्यकुंड मेला श्रद्धालुओं के लिए पहले से अधिक सुव्यवस्थित और सुरक्षित होगा।




