नेपाल में हिंसा के बीच सोनौली बॉर्डर पर हाई अलर्ट

महराजगंज, पड़ोसी देश नेपाल में हिंसक प्रदर्शनों और उपद्रव को देखते हुए भारत-नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इसी क्रम में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के उप महानिरीक्षक मुन्ना सिंह ने सोनौली बॉर्डर का निरीक्षण किया और सीमा क्षेत्र की सुरक्षा का गहन जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने सीमा चौकियों पर तैनात जवानों को हमेशा सतर्क रहने और हर गतिविधि पर पैनी निगाह बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नेपाल में अशांति के कारण भारत की सीमा पर किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उधर नेपाल में हालात बिगड़ने के बाद नेपाली सेना ने मोर्चा संभाल लिया है, जबकि भारत की ओर से यूपी पुलिस और एसएसबी के जवान पूरी तरह मुस्तैद हैं। सीमा से लगे इलाकों में गश्त तेज कर दी गई है और स्थानीय खुफिया एजेंसियों को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है।
गौरतलब है कि नेपाल में राजनीतिक अस्थिरता और सरकार विरोधी प्रदर्शनों ने हिंसक रूप ले लिया है। प्रदर्शनकारी कई स्थानों पर सरकारी कार्यालयों को निशाना बना चुके हैं। स्थिति को काबू में करने के लिए नेपाल सरकार ने सेना की तैनाती की है, वहीं भारतीय सुरक्षा एजेंसियां सीमा पर हर गतिविधि पर करीबी नजर बनाए हुए हैं।
डीआईजी मुन्ना सिंह ने कहा “भारत-नेपाल की खुली सीमा पर मौजूदा हालात में विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। हमारे जवान हर परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। सीमा पर शांति, सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।”
भारत-नेपाल की मित्रता और खुले बॉर्डर की परंपरा के बीच मौजूदा हालात ने सुरक्षा एजेंसियों की जिम्मेदारी और भी बढ़ा दी है। सोनौली समेत पूरे बॉर्डर क्षेत्र में सुरक्षा का यह सख्त पहरा आने वाले दिनों तक जारी रहने की संभावना है।