ऊर्जा मंत्री ने की बिजली विभाग की समीक्षा, दिए सख़्त निर्देश

लखनऊ, उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने शुक्रवार को शक्ति भवन में बिजली की विभागीय समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने विद्युत व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए दिशा निर्देश जारी किए।

अरविंद कुमार शर्मा ने सोशल मीडिया पर बैठक की जानकारी शेयर करते हुए लिखा है कि ईमानदार उपभोक्ताओं की सेवा में कोई कमी न हो। विजिलेंस के नाम पर उनका उत्पीड़न कदापि न हो।सभी फीडरों पर आवश्यकतानुसार जले हुए ट्रांसफार्मर तुरंत बदले जाँय।चोरी रोकने हेतु विजिलेंस एक्टिविटी को टार्गेटेड तथा प्रभावशाली बनाया जाय। खासकर बड़ी चोरी रोकने को प्राथमिकता दी जाय।

ज़्यादा लाइन लॉस वाले फ़ीडरों पर ही विजिलेंस की कार्यवाही हो, अपनी मर्जी से विजिलेंस टीम कहीं भी छापेमारी न करे।
उन्होंने कहा कि छोटे उपभोक्ताओं एवं गरीब लोगों को परेशान न किया जाए। नियमित बिल भरने वाले उपभोक्ताओं को आकस्मिक बकाये पर परेशान न किया जाय।

अरविंद कुमार शर्मा ने कहा है कि 50 प्रतिशत से ज्यादा चोरी(लाइन लॉस) वाले फीडर पर प्राथमिकता से स्मार्ट मीटर लगाए जाएं। नवरात्रि, दशहरा एवं दीपावली आदि त्योहारों के दृष्टिगत निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु सभी आवश्यक तैयारी पूर्व से ही सुनिश्चित की जाए।

Related Articles

Back to top button