12वीं की छात्रा रिम्स बनी एक दिन की एसपी

महराजगंज, महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान, स्वावलंबन, स्वास्थ्य और सशक्तिकरण के पर्याय मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत गुरुवार को महराजगंज जिले में बिशप एकेडमी की 12वीं की छात्रा रिम्स सिंह को पूरे दिन के लिए जिले का पुलिस अधीक्षक (एसपी) बनाया गया।
एसपी की कुर्सी पर बैठते ही रिम्स का आत्मविश्वास देखते ही बनता था। चेहरे पर उत्साह, आंखों में चमक और आवाज़ में सशक्तिकरण की झलक, मानो मिशन शक्ति का वास्तविक रूप सामने बैठा हो। बगल में मौजूद पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना भी छात्रा की पहल पर गर्वित नजर आए।
रिम्स ने सबसे पहले वायरलेस सेट उठाकर जनपद के सभी थानों को जोड़ा और महिला हेल्प डेस्क पर आने वाली शिकायतों की जानकारी ली। उन्होंने सख्त लेकिन संवेदनशील शब्दों में कहा “ हर शिकायतकर्ता पीड़ित होता है, उससे शालीनता और सम्मान से पेश आएं। बेटियां कई बार समाज के डर से चुप रह जाती हैं, लेकिन हमें उन्हें भरोसा दिलाना है कि उनकी आवाज सुनी जाएगी और न्याय मिलेगा।”
छात्रा एसपी ने निचलौल थाने के मिशन शक्ति केंद्र पर कॉल कर सीधे एक महिला पीड़िता से फीडबैक लिया। महिला ने बताया कि उसका पारिवारिक विवाद पुलिस ने सुलझा दिया और वह पूरी तरह संतुष्ट है। यह सुनते ही रिम्स के चेहरे पर आत्मसंतोष और आत्मविश्वास दोनों छलक उठे।
इसके बाद रिम्स ने कोतवाली थाने का निरीक्षण किया। हेल्प डेस्क पर रखे पंफलेट्स और हेल्पलाइन नंबरों को बारीकी से देखा और पूछा कि 112 पर कॉल करने पर पुलिस कितनी देर में पहुंचती है। जवाब मिला – महराजगंज का रिस्पांस टाइम प्रदेश में सबसे बेहतर है।
रिम्स ने दिनभर न सिर्फ एसपी की जिम्मेदारियां निभाईं बल्कि यह भी दिखा दिया कि बेटियां अवसर मिलने पर किसी से कम नहीं। वह संगीत की शौकीन हैं और भविष्य में आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहती हैं।
मिशन शक्ति 5.0 के तहत एक दिन की एसपी बनीं रिम्स ने यह साबित कर दिया कि नारी शक्ति अगर ठान ले, तो समाज को नई दिशा देने में सक्षम है।