अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी को बताया घुसपैठिया तो बिफरी भाजपा

लखनऊ, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ को घुसपैठिया बताने वाले बयान पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उत्तर प्रदेश इकाई ने पलटवार किया है। भाजपा ने कहा है कि अखिलेश यादव मसखरी कर रहे हैं।

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा कि, “ अखिलेश की छवि मसखरे की बन गई है। अखिलेश यादव ने क्या संविधान नहीं पढ़ा,संघीय ढांचे को नहीं समझते।”

श्री त्रिपाठी ने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने हर दिल तक घुसपैठ की है । विकास की योजनाओं से जोड़कर और जनता का जीवन स्तर ऊपर उठाकर हर घर तक पहुँचे हैं ।

गौरतलब है कि अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी को घुसपैठिया बताया है। उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री उत्तराखंड से हैं, उन्हें वहां भेज देना चाहिए, लेकिन ये सवाल केवल योगी पर नहीं रुकता। दरअसल योगी आदित्यनाथ का जन्म उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में हुआ था, लेकिन उन्होंने अपनी पहचान गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) में बनाई।1998 में वे पहली बार गोरखपुर से सांसद बने और लगातार पांच बार संसद पहुंचे।गोरखनाथ मठ के प्रमुख होने के नाते उन्होंने पूर्वी यूपी की राजनीति में अपना अलग प्रभाव बनाया।

Related Articles

Back to top button