Shri Chaitanya Academy ने Noida में अपना पहला Centre लॉन्च किया

नोएडा, श्री चैतन्या अकेडमी – इन्फिनिटी लर्न की पहल, ने नोएडा में अपना पहला टेस्ट प्रेप सेंटर शुरू किया है। इस कदम से उत्तर भारत में इसकी उपस्थिति और मजबूत हुई है।
यह नया सेंटर छात्रों को JEE और NEET जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए उच्च गुणवत्ता की शिक्षा, अनुभवी शिक्षकों का मार्गदर्शन और आधुनिक तकनीक प्रदान करेगा।
सेंटर का उद्घाटन सुश्री सुषमा बोपन्ना, सीईओ एवं डायरेक्टर, श्री चैतन्या शैक्षणिक संस्थान, और श्री उज्ज्वल सिंह, संस्थापक एवं सीईओ, इन्फिनिटी लर्न ने किया।
सुश्री सुषमा बोपन्ना ने कहा,“नोएडा में यह सेंटर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को और अधिक छात्रों तक पहुंचाने का हमारा प्रयास है।”
श्री उज्ज्वल सिंह ने कहा,“हमारा उद्देश्य है कि हर छात्र को सही मार्गदर्शन और टेक्नोलॉजी की मदद से सफलता मिले।”
नोएडा सेंटर में कक्षा 8 से 10 के लिए फाउंडेशन कोर्स और JEE / NEET की तैयारी के लिए विशेष कोचिंग दी जाएगी। यहां छात्रों को AI आधारित सहायता, अनुभवी शिक्षकों का सहयोग और समृद्ध लाइब्रेरी जैसी आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी।





