उत्तराखंड हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव के लिए 15 दिसंबर को होगा मतदान

नैनीताल, उत्तराखंड हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव की तिथि घोषित कर दी गई है। बार एसोसिएशन के विभिन्न पदों के लिये 15 दिसम्बर को मतदान होगा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी कुर्बान अली द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार चुनाव प्रक्रिया तीन दिसंबर को बकाया राशि के भुगतान की अंतिम तिथि के साथ शुरू होगी। अनंतिम मतदाता सूची चार दिसंबर को प्रकाशित की जाएगी, जिस पर आपत्तियां पांच दिसंबर शाम चार बजे तक दर्ज कराई जा सकेंगी। आपत्तियों के निस्तारण के बाद छह दिसंबर को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित होगी।
इसी के साथ ही उन्होंने बताया कि नामांकन पत्र क्रय करने की तिथि आठ दिसंबर, नामांकन पत्र जमा करने की तिथि नौ दिसंबर, नामांकन पत्रों की जाँच और नाम वापसी 10 दिसंबर को होगी।
उन्होंने आगे बताया कि आम सभा 12 दिसंबर को तथा मतदान 15 दिसंबर को सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक होगा। मतदान समाप्त होने के तुरंत बाद शाम पांच बजे से मतगणना होगी जो कि अंतिम परिणाम जारी रहने तक चलेगी ।





