तन्वी शर्मा, एम तरुण इंडिया ओपन के मेन ड्रॉ में प्रमोट हुए

नयी दिल्ली, वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप की सिल्वर मेडलिस्ट तन्वी शर्मा, महिला डबल्स नेशनल चैंपियन अश्विनी भट के और शिखा गौतम और तरुण मन्नेपल्ली को टूर्नामेंट से ठीक पहले कुछ टॉप खिलाड़ियों के हटने के बाद योनेक्स-सनराइज इंडिया ओपन 2026 के मेन ड्रॉ में प्रमोट किया गया।

वर्ल्ड चैंपियन और पुरुष सिंगल्स वर्ल्ड नंबर 1 खिलाड़ी शी यू क्यूई रविवार को कुनलावुत विटिडसर्न के खिलाफ मलेशिया ओपन 2026 के फाइनल में रिटायर होने के बाद टूर्नामेंट से हट गए।

महिला सिंगल्स में, तीसरी सीड और मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन अकाने यामागुची, जो मलेशिया ओपन के क्वार्टर फाइनल में पीवी सिंधु के खिलाफ रिटायर हो गई थीं, वह भी टूर्नामेंट से हट गईं, जिससे तन्वी को इंडिया ओपन में डेब्यू करने का मौका मिला।

तन्वी पहले राउंड में चीन की दूसरी सीड वांग झी यी का सामना करेंगी और अगर वह उलटफेर कर पाती हैं, तो 16 साल की यह खिलाड़ी दूसरे राउंड में पीवी सिंधु से भिड़ सकती हैं।

तरुण के रिजर्व कैटेगरी से ऊपर आने का मतलब है कि पुरुष सिंगल्स के पहले राउंड में दो ऑल-इंडिया मुकाबले होंगे। जहां लक्ष्य सेन और आयुष शेट्टी एक-दूसरे के खिलाफ होंगे, वहीं तरुण पहले राउंड में किदांबी श्रीकांत का सामना करेंगे।

महिला डबल्स में, अश्विनी और शिखा पहले राउंड में फ्रांस की मार्गोट लैम्बर्ट और कैमिला पोग्नांटे का सामना करेंगी।

Related Articles

Back to top button