गणतंत्र दिवस परेड में एलडीए की झांकी पहले स्थान पर

लखनऊ,गणतंत्र दिवस-2026 की परेड में शामिल विभिन्न प्रशासकीय एवं शिक्षण संस्थाओं की झांकियों में लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) की झांकी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है जबकि जन भवन सचिवालय की झांकी को द्वितीय, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की झांकी को तृतीय स्थान मिला है। वहीं राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन की झांकी को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया है।
झांकी समिति के नोडल अधिकारी उप सचिव माधवेश कुमार ने बताया कि निर्णायक मंडल द्वारा दिए गए अंकों के आधार पर विजेता झांकियों का चयन किया गया है। विजयी प्रतिभागियों को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा ‘बीटिंग द रिट्रीट’ कार्यक्रम में ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि एलडीए की झांकी में लखनऊ के बदलते स्वरूप को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया। बसंतकुंज योजना अंतर्गत 65 एकड़ क्षेत्र में विकसित ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’ का मॉडल झांकी का मुख्य आकर्षण रहा। इसमें पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की भव्य प्रतिमाएं, डिजिटल म्यूजियम, कमल आकार का विशाल रैली स्थल, ओपन एयर थिएटर तथा अंतिम भाग में भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर के साथ हेलिपैड का दृश्य दर्शाया गया।
जन भवन सचिवालय की झांकी ‘वंदे मातरम्’ की 150वीं वर्षगांठ पर आधारित रही। झांकी के अग्र भाग में भारत माता की विराट प्रतिमा, पृष्ठभूमि में ‘वंदे मातरम्’ से अंकित भारत का नक्शा, बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय और रवींद्रनाथ टैगोर की आकृतियां प्रदर्शित की गईं। मध्य भाग में स्वतंत्रता संग्राम के बलिदानियों को श्रद्धांजलि दी गई, जबकि अंतिम हिस्से में चंद्रयान मिशन, ब्रह्मोस, अग्नि और पृथ्वी मिसाइल के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत की मजबूत रक्षा क्षमता का संदेश दिया गया।
उत्तर प्रदेश सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की झांकी ‘विकसित भारत–विकसित उत्तर प्रदेश’ थीम पर आधारित रही। इसमें राम मंदिर की प्रतिकृति, ड्रोन, हाई-स्पीड ट्रेन, मेट्रो, रोबोटिक्स और ब्रह्मोस मिसाइल के जरिए प्रदेश के तकनीकी, औद्योगिक और रक्षा क्षेत्र में हो रहे विकास को दर्शाया गया। साइड पैनलों में स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग, सौर ऊर्जा, हाईवे और ‘एक जिला एक उत्पाद’ की झलक प्रस्तुत की गई।




