गिरावट के साथ खुले शेयर बाजार

मुंबई, विदेशों से मिले नकारात्मक संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजारों में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट रही।
बीएसई का सेंसेक्स 619.06 अंक टूटकर 81,947.31 अंक पर खुला। खबर लिखे जाते समय यह 385.41 अंक (0.47 प्रतिशत) नीचे 82,180.96 अंक पर था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50 सूचकांक भी 171.35 अंक की गिरावट में 25,247.55 अंक पर खुलने के बाद खबर लिखे जाते समय 127.10 अंक यानी 0.50 प्रतिशत उतरकर 25,291.80 अंक पर था। विदेशों में एशियाई बाजार फिलहाल गिरावट में हैं।
धातु, आईटी, ऑटो, बैंकिंग, तेल एवं गैस और रसायन सेक्टरों के सूचकांक गिरावट में रहे। फार्मा, स्वास्थ्य, टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद और एफएमसीजी सेक्टरों में तेजी रही।
सेंसेक्स की गिरावट में इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील, एचसीएल और कोटक महिंद्रा बैंक का योगदान अधिक रहा। वहीं, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनीलिवर और एशियन पेंट्स के शेयर ऊपर थे।





