नई दिल्ली, ओलंपिक के इतिहास में नौ स्वर्ण पदक जीतने वाले जमैका के धावक उसेन बोल्ट अब फुटबॉल के मैदान में अपना जलवा बिखेर सकते हैं। बोल्ट कई बार फुटबॉल के लिए अपना प्यार जाहिर भी कर चुके हैं। हाल ही में बोल्ट ने कहा था कि अगर वह फुटबॉल खेलते तो रोनाल्डो और मेसी का मिश्रण होते। बोल्ट ने एक-दो बार यह भी कहा है कि वह मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए खेलना चाहते हैं। हालांकि, उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा है कि उन्होंने जर्मन स्पोर्ट्स क्लब बोरूसिया डॉर्टमंड के साथ दो दिनों तक ट्रेनिंग सेशन करने का फैसला किया है। बोल्ट जर्मनी डॉर्टमंड के कोच थॉमस तुशेल के साथ ट्रेनिंग करने वाले हैं। तुशेल जर्मनी के लिए फुटबॉल भी खेल चुके हैं। इस खबर की पुष्टि डॉर्टमंड के सीइओ हैंस-जोचिम वाट्जके ने भी की है। उन्होंने कहा कि बोल्ट ने उनकी टीम के साथ अभ्यास करने की इच्छा जाहिर की थी। उन्हें इसमें कोई परेशानी नजर नहीं आई और कोच तुशेल को भी यह विचार पसंद आया। हैंस ने कहा कि यह उनके लिए सौभाग्य और सम्मान की बात होगी। हाल ही में रियो में बोल्ट ने 100, 200 और 4 गुणा 100 मीटर रिले रेस में स्वर्ण पदक जीते थे।