Breaking News

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने लिया ये फैसला….

ऑकलैंड,भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने आज न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में टॉस जीतने के बाद पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया।पहले वनडे में 347 रन का विशाल स्कोर बनाने के बावजूद हार का सामना करने वाली टीम इंडिया आज मेजबान टीम के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में बराबरी हासिल करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी जबकि न्यूजीलैंड का लक्ष्य अपने वनडे इतिहास की 350वीं जीत हासिल करना और सीरीज कब्जाना रहेगा।

भारत ने अपनी अंतिम एकादश में दो बदलाव किए हैं। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को इस मैच के लिए आराम दिया गया है और उनकी जगह नवदीप सैनी को टीम में शामिल किया गया है जबकि कुलदीप यादव की जगह युजवेंद्र चहल को मौका दिया गया है। पहले वनडे में कुलदीप यादव ने 84 रन लुटाए थे।न्यूजीलैंड ने अपनी टीम में एक बदलाव करते हुए लेग स्पिनर इश सोढी की जगह काइली जैमिसन को मौका दिया है। जैमिसन इस मैच के जरिये वनडे क्रिकेट में अपना पदार्पण कर रहे हैं।

आज के मुकाबले के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं:-भारत :- विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर और केदार जाधव।न्यूजीलैंड:- मार्टिन गुप्तिल, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडल, चैपमन, रॉस टेलर, टॉम लाथम (विकेटकीपर एवं कप्तान) , जेम्स नीशम, कॉलिन डि ग्रैंडहोम , टिम साउदी, जैमिसन और हमिश बेनेट।