Breaking News

इंदौर-पटना ट्रेन हादसा: ये रहे हेल्पलाइन नंबर, ये ट्रेनें हुई कैंसिल

help-numberकानपुर,  उत्तर प्रदेश में कानपुर देहात के पुखरायां रेलवे स्टेशन के पास आज तड़के इंदौर-पटना एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 65 से 90 हो गई है। वहीं इस हादसे में करीब 200 लोग घायल हो गये। हादसे में मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल राहत व बचाव का काम जारी है। इससे पहले प्रत्यक्षदर्शियों ने मृतकों की संख्या 50 बताई थी। यह हादसा ट्रेन के 14 डिब्बों के पटरी से उतर जाने के कारण हुआ।

यात्रियों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए गए हैं। हेल्पलाइन नंबर कुछ इस तरह हैं- झांसी – 05101072 ओरई – 051621072 कानपुर- 05131072 इलाहाबाद- 05321072 पुखरायां- 05113-270239 टुंडला- 056121072 अलीगढ़- 05711072 इटावा- 056881072 फतेहपुर- 051801072 इंदौर- 0741 1072 उज्जैन- 0734 2560906 रतलाम- 07412 1072 झांसी- 0510 1072 पटना- 0612 2202290, 0612 2202291 रेलवे- 025-83288 मुगलसराय- 05412- 251258 हाजीपुर- 06224- 272230 घटना के बाद कानपुर और झांसी से मेडिकल रिलीफ ट्रेन और एक्सिडेंट रिलीफ ट्रेनें भेजी जा चुकी हैं। दुर्घटना की वजह से कुछ ट्रेनों को कैंसिल और कुछ को डायवर्ट कर दिया गया है। ये ट्रेनें हुई हैं कैंसिल 11109 झांसी-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस 11110 लखनऊ-झांसी इटरसिटी एक्सप्रेस 51803 झांसी-कानपुर पैसेंजर 51804 कानपुर-झांसी पैसेंजर 51813 झांसी-लखनऊ एक्सप्रेस 51814 लखनऊ-झांसी पैसेंजर इन ट्रेनों के बदले गए रूट वाया टुंडला-कानपुर 12522 एर्नाकुलम-बरौनी एक्सप्रेस 12542 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस 12107 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस वाया कानपुर-बांदा-झांसी 19167 साबरमती एक्सप्रेस 12104 लखनऊ-पटना 12511 गोरखपुर- त्रिअनंतपुरम सेंट्रल रेलवे एक्सप्रेस 12541 गोरखपुर- लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस वाया झांसी-बांदा-मानिकपुर- इलाहाबाद 11124 ग्वालियर-बरौनी मेल 11015 कुशीनगर एक्सप्रेस 11016 कुशीनगर एक्सप्रेस 11123 बरौनी ग्वालियर मेल वाया झांसी-ग्वालियर-इटावा-कानपुर 12534 पुष्पक एक्सप्रेस 9 (आईजेएन-सीएसटीएम)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *