नई दिल्ली, जूनियर एशिया कप टीम के कप्तान चुने जाने पर हरजीत सिंह बेहद खुश है, उन्होंने कहा कि, मैं कप्तान चुने जाने पर बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का दावा करता हूं। हम टूर्नामेंट में सभी मैचों को गंभीरता से लेंगे। मैंने एचआईएल में भी यूपी विजाड्र्स के लिए मैच खेले हैं और लखनऊ एस्ट्रोटर्फ पर खेलने का भी अच्छा अनुभव है जिसका विश्वकप में फायदा मिलेगा। सुरजीत सिंह हॉकी अकादमी का हिस्सा रह चुके 20 वर्षीय मिडफील्डर ने स्पेन के वेलेंशिया में भी टीम की कप्तानी की थी जहां भारत ने फाइनल में जर्मनी को हराकर चार राष्ट्रों का टूर्नामेंट जीता था।
वहीं उपकप्तान बनाए गये 18 वर्षीय टिर्की रूस में हुये यूरेशिया कप में कप्तानी कर चुके हैं। इसके बाद इंग्लैंड दौरे में उनके नेतृत्व में टीम ने स्काटलैंड की सीनियर टीम को हराया था। ओल्टमैंस ने टीम चयन पर कहा हरजीत में टीम को एकजुट रखने की क्षमता है जो गुण कप्तान में होना चाहिए। इसके अलावा दिप्सान भी नेतृत्व कर सकते हैं और उन्होंने पिछले कुछ टूर्नामेंटों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। भारतीय टीम बुधवार को ही लखनऊ पहुंची थी और गुरूवार को उनकी अभ्यास का पहला दिन था।