नई दिल्ली, अगर आप के पास जरूरी खर्चों के लिए नकदी नहीं है तो आज और कल यानि रविवार को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। यूं तो एटीएम खुले हैं और आपको उनका ही सहारा मिल सकता है, किंतु एटीएम के बाहर लगने वाली कतार और उसमें उपलब्ध नकदी पर निर्भर करेगा कि आपको पैसे मिलते हैं या नहीं। नवंबर महीने का यह चौथा और आखिरी शनिवार है।
सभी बैंक बंद हैं। कल रविवार होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद सोमवार को ही बैंक से कोई लेन-देन हो सकेगा। इसकी वजह से आज और कल सिर्फ एटीएम से ही नकदी निकाली जा सकती है। एटीएम से एक व्यक्ति एक दिन में सिर्फ 2500 रुपये निकाल सकता है। लेकिन अब भी कई एटीएम के काम नहीं करने से लोगों की परेशानी बढ़ सकती है। शनिवार को नोटबंदी का 18वां दिन है और अभी तक नकद की किल्लत दूर नहीं हुई है, जबकि 24 नवंबर से बैंकों में 500 और 1000 के पुराने नोट बदलने की योजना बंद हो गई है। अब सिर्फ रिजर्व बैंक में ही 500 और 1000 के पुराने नोट बदले जा सकते हैं।