बहराइच, बहराइच में बीजेपी की परिवर्तन रैली में खराब मौसम के कारण न पहुंच पाए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जनता को संबोधित करने के लिए अनूठा तरीका चुना। मोदी ने मोबाइल कॉल के जरिए ही इस रैली को संबोधित करना शुरू कर दिया। हालांकि खराब साउंड क्वालिटी के कारण उन्हें भाषण देने में परेशानी का सामना करना पड़ा। मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, भष्टाचार और गलत काम करने वाले लोगों को सरकार सजा दे रही है।
यह सरकार गरीबों की है और गरीबों को हित में ही काम करती है। बता दें कि खराब मौसम के कारण पीएम मोदी का हेलिकॉप्टर बहराइच नहीं पहुंच पाया, जिसके कारण उन्होंने फोन से ही इस रैली को संबोधित करने का फैसला किया। उत्तर प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या ने मोदी के न पहुंचने के बाद खुद इसका ऐलान किया। उन्होंने कहा कि मोदी रैली स्थल पर दोबारा पहुंचने की कोशिश करेंगे, लेकिन अगर वह नहीं आ पाते हैं, तो वह फोन से ही रैली को संबोधित करेंगे। इसके फौरन बाद ही रैली को फोन से संबोधित करने का फैसला किया गया।