नई दिल्ली, सरकार ने आज बताया कि देश के करीब नौ करोड़ कृषक परिवारों में से 51.9 प्रतिशत किसी न किसी प्रकार से ऋणग्रस्त हैं और प्रति कृषि परिवार औसत ऋण की राशि करीब 47,000 रूपए है। कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने के के रागेश के एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण कार्यालय:एनएसएसओः की सूचना के अनुसार देश के 51.9 प्रतिशत कृषि परिवार औपचारिक या अनौपचारिक रूप से या दोनों तरह से ऋणग्रस्त हैं। उन्होंने बताया कि देश में कृषि परिवारों की अनुमानित संख्या 9.02 करोड़ है जिनमें से 4.68 करोड़ ऋणग्रस्त परिवार हैं। उन्होंने बताया कि जिन राज्यों में ऋणग्रस्त परिवारों का प्रतिशत सबसे ज्यादा है, उनमें आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक और केरल शामिल हैं।