भुवनेश्वर, नोटबंदी से परेशान ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है। नकदी की कमी के बीच ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मोदी को पत्र लिखकर मांग की है कि ग्रामीण आवासीय योजनाओं के लाभार्थियों को निकासी सीमा से बाहर रखा जाए।
उन्होंने पीएम को लिखे पत्र में जानकारी दी है कि ओडिशा ग्रामीण आवास की विभिन्न योजनाओं के तहत 1.4 लाख मकानों का निर्माण पूरा कर चुका है। पटनायक ने लिखा है कि ओडिशा सरकार का ग्रामीण आवास योजनाओं के तहत 31 मार्च, 2017 तक 5 लाख मकानों का निर्माण पूरा करने का लक्ष्य है। लेकिन सीमित नकद निकासी के चलते आवासीय योजनाओं की राशि बैंक खातों से निकालने में समस्या आ रही है।
उन्होंने कहा कि योजनाओं की कुल स्वीकृत राशि लाभार्थियों को चार किश्तों में निकालनी होती है। 20,000 रुपये की पहली किस्त निकालने में गरीब लाभार्थियों को असुविधा हो रही है। इसके चलते पटनायक ने अपने पत्र में योजना के लाभार्थियों के संबंध में अनुरोध किया है कि वित्तीय सीमा योजनाओं से हटाई जाए।