लखनऊ, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज 27 दिसम्बर, 2016 को लोक भवन में ‘फिल्म, टेलीविजन एवं लिबरल आर्ट्स संस्थान’ का शिलान्यास करेंगे। यह जानकारी देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश सरकार ने सिनेमैटिक और लिबरल आर्ट्स की पढ़ाई के लिए एक स्वायत्त ‘फिल्म, टेलीविजन एवं लिबरल आर्ट्स संस्थान’ की स्थापना करने का फैसला लिया है। इस संस्थान में फिल्म, टेलीविजन तथा अन्य कलाओं के विभिन्न प्रकार के पाठ्यक्रमों की पढ़ाई होगी।
संस्थान के लिए स्थानीय अवध विहार योजना में अवध शिल्प ग्राम के निकट भूमि का आवंटन भी किया जा चुका है। जब तक नए भवन का निर्माण कार्य पूरा नहीं होता, तब तक प्रथम चरण में निशातगंज स्थित एस0सी0आर0टी0 संस्था के अस्थायी कैम्पस से इस संस्थान का संचालन किया जाएगा।