चेन्नई, सुपरस्टार रजनीकांत की विज्ञान आधारित आगामी एक्शन थ्रिलर फिल्म 2.0 के लिए काम कर रहे ऑस्कर विजेता साउंड डिजाइनर रेसुल पुकुट्टी काम के प्रति रजनीकांत की प्रतिबद्धता और कौशल देखकर हैरान हैं। रेसुल पुकुट्टी रजनीकांत की फिल्म की डबिंग प्रक्रिया को देख रहे हैं। पुकुट्टी ने ट्विटर पर लिखा, रजनीकांत की प्रतिबद्धता और कौशल अद्वितीय है।
एक दिन में तीन रीलों पर काम पूरा किया और उनके काम का तरीखा देख मैं हैरान हूं। यह साल 2010 में उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म एंथिरन का सीक्वल है। इसमें अक्षय कुमार, एमी जैक्सन, सुधांशु पांडेय और अदिल हुसैन जैसे सितारे मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म का निर्देशन शंकर ने किया है। इसमें रजनीकांत एक वैज्ञानिक की भूमिका में हैं। वह इसमें चिट्टी रोबोट के तौर पर भी दिखाई देंगे। अक्षय कुमार की यह पहली तमिल फिल्म है, जिसमें वह नकारात्मक भूमिका में नजर आएंगे।