नई दिल्ली, आलोचनाओं से घिरे दागी खेल प्रशासक सुरेश कलमाड़ी ने आज भारतीय ओलंपिक संघ के आजीवन अध्यक्ष का पद ठुकरा दिया जबकि खेल मंत्रालय ने आईओए को उसके विवादित फैसले पर कारण बताओ नोटिस जारी किया।
कलमाड़ी ने आईओए अध्यक्ष एन रामचंद्रन को लिखे पत्र में कहा, मैं भारतीय ओलंपिक संघ को धन्यवाद देता हूं जिसने मुझे आजीवन अध्यक्ष पद दिया। लेकिन मुझे नहीं लगता कि इस समय यह सम्मान स्वीकार करना सही होगा। उन्होंने कहा, मुझे यकीन है कि मुझे क्लीन चिट मिल जायेगी लेकिन तब तक मैं यह सम्मान स्वीकार नहीं कर सकता। कलमाड़ी और एक अन्य दागी पूर्व अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला को मंगलवार को आईओए ने चेन्नई में सालाना आम बैठक में आजीवन अध्यक्ष बनाया था। इसके बाद से विवाद पैदा हो गया और मंत्रालय ने आज आईओए को कारण बताओ नोटिस जारी करके चेतावनी दे डाली कि इन दोनों को हटाने या इनके इस्तीफा देने तक वह आईओए से कोई ताल्लुक नहीं रखेगा। खेल मंत्री विजय गोयल ने यहां पत्रकारों से कहा, जिस तरीके से आईओए की जीबीएम में इन दोनों को आजीवन अध्यक्ष बनाया गया, वह ना तो उनके संविधान के अनुरूप है और ना ही मंत्रालय को स्वीकार्य है। मैं इससे निराश हूं क्योंकि दोनों पर भ्रष्टाचार के आपराधिक मामले चल रहे हैं। जब तक इन्हें निकाला नहीं जाता या ये इस्तीफा नहीं देते, मंत्रालय आईओए से कोई ताल्लुक नहीं रखेगा।