Breaking News

मध्य अफ्रीकी गणराज्य सूडान की स्थिति पर चिंतित….

सेंट पीटर्सबर्ग,  मध्य अफ्रीकी गणराज्य(सीएआर) सूडान की स्थिति से चिंतित है और हालात पर बारीकी से नजर रखे हुए है। सीएआर की विदेश मंत्री सिल्वी बैपो-टेमन ने शनिवार को यह जानकारी दी।

सुश्री बैपो-टेमन ने सेंट पीटर्सबर्ग अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक मंच (एसपीआईईएफ) के इतर कहा, ‘हम सूडान में स्थिति पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं। वहां की स्थिति हमें चिंतित करती है। अफ्रीकी राज्य शांत होने का आह्वान करते हैं जो केवल बातचीत के माध्यम से संभव है। हम सशस्त्र समूह से बातचीत के माध्यम से समझौते को संभव बनाने का उदाहरण हैं।  सूडान के साथ हमारे संबंध अच्छे हैं। यह संकट जितने लंबे समय तक बना रहेगा, सूडान को उतना ही नुकसान होगा।’

सूडान लंबे समय से चले आ रहे विरोधों से त्रस्त है। इसकी शुरूआत 11 अप्रैल को उस समय हुअा जब लगभग 30 साल तक सत्ता में रहे तत्कालीन राष्ट्रपति उमर अल बशीर का सैन्य तख्तापलट हुआ और उन्हें हिरासत में लिया गया।  संक्रमणकालीन सैन्य परिषद ने दो साल के भीतर एक नया राष्ट्रपति चुनाव आयोजित करने का वादा किया। प्रदर्शनकारी इस बीच सड़कों पर उतरे हैं जो असैन्य के हाथों में सत्ता सौंपने की मांग कर रहे हैं।

सुश्री बैपो-टेमन ने कहा चूंकि अभी तक कोई सरकार नहीं बनी है, इसलिए स्थिति गंभीर है। लेकिन हम एक बड़े मिश्रित आयोग की स्थापना करेंगे और हम सहयोग और साझेदारी से इसकी रूपरेखा पर चर्चा करेंगे। वार्षिक रूसी व्यापार कार्यक्रम ‘एसपीआईईएफ’ 1997 से सेंट पीटर्सबर्ग में आयोजित होता है। इस साल छह से आठ जून के बीच इसका आयोजन किया गया।