बॉयोपिक फिल्मों के लिये बड़ा साल साबित हुआ 2016

dangal-posterमुंबई, पूर्व पहलवान महावीर सिंह फोगाट की जीवनी पर आधारित दंगल, टीम इंडिया के कैप्टन कूल महेन्द्र सिंह धोनी के अनछुये पहलुओं को उजागर करती एम. एस. धोनी-द अनटोल्‍ड स्‍टोरी और देश की बहादुर बेटी नीरजा के असधारण शौर्य को दर्शाती समेत कई बायोपिक फिल्मों ने जहां बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया, वहीं दर्शकों को भी इनकी कहानी से प्रेरणा मिली।
बॉलीवुड में जीवनी ;बॉयोपिक पर आधारित फिल्मों का निर्माण जोरों पर हैं। पिछले कुछ सालों में पान सिंह तोमर, मेरीकॉम, भाग मिल्खा भाग समेत कई बॉयोपिक फिल्में बनायी जा चुकी है। वर्ष 2016 को एक ऐसे साल के तौर पर याद किया जायेगा जिसमें निर्माता-निर्देशकों ने जहां रिकार्डतोड़ फिल्मों का निर्माण में किया, वहीं इन फिल्मों ने सफलता के मामले में कई मल्टीस्टारर फिल्मों के रिकार्ड को तोड़ दिया। वर्ष 2016 में प्रदर्शित बायोपिक फिल्मों में दंगल,एम. एस. धोनी-द अनटोल्‍ड स्‍टोरी , नीरजा,सरबजीत, अलीगढ़, अजहर और वीरप्पन जैसी फिल्में शामिल हैं।
वर्ष 2016 में प्रदर्शित सबसे सफल बायोपिक फिल्म में आमिर खान की फिल्म दंगल का नाम सबसे आगे हैं। यह फिल्म पूर्व हरियाणवी रेसलर महावीर फोगाट और राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली उनकी बेटी गीता की कहानी है। नितेश तिवारी के निर्देशन में आमिर की बहुप्रतीक्षित फिल्म दंगल क्रिसमस के अवसर पर 23 दिसंबर को प्रदर्शित हुई। फिल्म में आमिर ने महावीर सिंह फोगाट की भूमिका निभायी है जो तमाम अड़चनों के बावजूद सामाजिक कुरीतियों से लड़ते हुए विषम परिस्थितियों में अपनी दो बच्चियों गीता फोगाट तथा बबीता कुमारी को कुश्ती सिखाता है और अंततरू उनकी बेटियां अपने पिता के सपनों को साकार करती हैं। फिल्म अबतक बॉक्स ऑफिस पर 270 करोड़ की रिकार्ड कमाई कर चुकी है।
भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफलतम कप्तान महेन्द्र सिंह के जीवन पर बनी फिल्म एम. एस. धोनी-द अनटोल्‍ड स्‍टोरी भी इस वर्ष सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्मों में शुमार है। धोनी की लोकप्रियता के कारण दर्शकों को लंबे समय से इस फिल्म का इंतजार था। धोनी के किरदार में सुशांत सिंह राजपूत के अभिनय की काफी सराहना हुई। नीरज पांडेय के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत ने धोनी का किरदार जबकि अनुपम खेर धोनी के पिता पान सिंह धोनी की भूमिका निभाते नजर आये। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 133 करोड़ रुपये का शानदार कारोबार किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button