देहरादून, उत्तराखंड में चुनावों की घोषणा होने के बाद यहां राजनैतिक गहमा गहमी बढ़ गयी है। वहीं राजनैतिक दलों में आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है। निर्वाचन आयोग ने प्रशासन की कमान अपने हाथ में ले ली है।
सूत्रों के अनुसार भाजपा ने अपने पुराने अनुभवों केा देखते हुए यहां भीतरघात एवं फूट पड़ने के भय से जहां मुख्यमंत्री पद के लिए किसी चेहरे को अभी आगे नहीं किया है। आगामी विधानसभा चुनाव में मुकाबला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री हरीश रावत के बीच सिमटता महसूस हो रहा है। अब तक के अभियान में केन्द्र और राज्य के भाजपाई या तो हरीश रावत को कोस रहे हैं या फिर मोदी के जयकारे कर रहे हैं। निर्वाचन आयोग के चुनावी कार्यक्रम घोषित करने के बाद तैयारियों के मामले में अब तक पिछड़ी रहने वाली कांग्रेस ने न केवल घोषणा पत्र समिति अपितु चुनाव संचालन समिति और प्रत्याशियों के चयन के लिये स्क्रीनिंग कमेटी की तक घोषणा कर दी है।